Aishwarya और Abhishek के तलाक की खबरों पर पहली बार बोले Amitabh Bachchan, ब्लॉग लिख दिया करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aishwarya और Abhishek के तलाक की खबरों पर पहली बार बोले Amitabh Bachchan, ब्लॉग लिख दिया करारा जवाब

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग के जरिए दिया तलाक की अफवाहों पर करारा जवाब

aishwaryaraibachchanarb171363422233505291573198697387721562272 3

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का नाम पिछले कुछ दिनों से तलाक की अफवाहों के कारण चर्चा में है। हाल ही में अभिषेक ने बेटी आराध्या बच्चन के जन्मदिन पर कुछ खास पोस्ट नहीं किया, जिससे इन अफवाहों को और हवा मिली। इस बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

अमिताभ बच्चन ने परिवार को लेकर लिखी ये बात

अमिताभ बच्चन नियमित रूप से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के साथ-साथ ब्लॉग भी लिखते हैं। अपने हालिया ब्लॉग में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है जो अब सुर्खियों में आ गया है। दावा किया जा रहा है कि ब्लॉग के जरिए बिग बी ने अपने बेटे और बहू के रिश्तों को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। बिग बी ने ब्लॉग की शुरुआत कुछ इस तरह की है, ‘अलग दिखने और जीवन में इसकी मौजूदगी पर विश्वास करने के लिए बहुत साहस, दृढ़ विश्वास और ईमानदारी की जरूरत होती है। मैं अपने परिवार के बारे में बहुत कम बोलता हूं, क्योंकि यही मेरा अधिकार क्षेत्र है। मैं इसकी गोपनीयता बनाए रखता हूं।’

aishwaryaraibachchanarb172867011334766593523487629487721562272

‘अटकलें महज अटकलें’

अटकलें सिर्फ़ अटकलें हैं और बिना किसी पुष्टि के उन पर यकीन करना बेहद गलत है और सफ़ेद झूठ के बराबर है। मैं उन लोगों को चुनौती नहीं दूंगा जो उनकी पुष्टि मांगते हैं। अमिताभ बच्चन के इस ब्लॉग पोस्ट से यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि वह किसकी बात कर रहे हैं। हालांकि, बिग बी ने पोस्ट में किसी का नाम नहीं बताया है। अमिताभ के इस बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि फिलहाल ऐश और अभिषेक के तलाक की खबरें महज अफवाह हैं।

aishwaryaraibachchanarb163713904627088411139631687137721562272 1

आराध्या बच्चन को पिता ने नहीं किया बर्थडे विश

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन का जन्मदिन 16 नवंबर को मनाया गया। लेकिन उन्हें अपने पिता अभिषेक की तरफ से कोई जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं मिलीं। वहीं, मां ऐश ने आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।