अमिताभ बच्चन को इस वजह से डिलीट करना पड़ा 'धाकड़' का गाना? कंगना के रिएक्शन के बाद एक्टर ने किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमिताभ बच्चन को इस वजह से डिलीट करना पड़ा ‘धाकड़’ का गाना? कंगना के रिएक्शन के बाद एक्टर ने किया खुलासा

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ का पहला गाना शेयर किया था। हालांकि

बॉलीवुड के महानायक
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए
अपने फैंस से
इंटरैक्ट करते
रहते है। फैंस भी बिग बी को बड़ी मात्रा में फॉलो करते है। अमिताभ को अक्सर अपने
सोशल मीडिया हैंडल पर बॉलीवुड फिल्मों के ट्रेलर्स और गानों को शेयर कर उनकी तारीफ
करते देखा जाता है।

1652505516 275297454 3170694349870956 3355218756866158637 n

हाल ही में अभिनेता ने एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ के फर्स्ट सॉन्ग के
प्रोमो वीडियो को शेयर किया था साथ ही उनको फिल्म के लिए बधाई भी दी थी। हालांकि
बिग बी ने अपनी इस पोस्ट को 10 मिनट के अंदर ही डिलीट भी कर दिया। एक्टर के ऐसा
करने से हर कोई अपनी हैरानी जता रहा था जिसे देखते हुए अमिताभ बच्चन ने खुद पोस्ट
डिलीट करने की वजह से बताई है।

1652506172 280283414 3206576952960460 940622559899682674 n

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पोस्ट डिलीट करने की वजह
बताते हुए अपने ब्लॉग में लिखा,
भारत सरकार और
ऐडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया के सख्त नियम-कायदे और गाइडलाइंस हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नए टर्म इन्फ्लूएंसर्स बताया है जो किसी प्रॉडक्ट का
प्रमोशन करते हैं और उन्हें यह बताना होगा कि वे इस प्रॉडक्ट के साथ पार्टनरशिप
में हैं वरना यह गैरकानूनी माना जाएगा। मेरे कई पोस्ट्स पर नोटिस दिए गए हैं कि
इन्हें बदला जाए।
एक्टर के इस ब्लॉग के
बाद साफ हो गया है कि उन्होंने
 कंगना की फिल्म के गाने वाली पोस्ट भी इसी वजह से हटाई है।

1652506415 1

बता दे कि बिग बी के पोस्ट हटाने को लेकर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया देते
हुए कहा था, कि उनको मानना है कि कुछ लोगों को पब्लिकली उनके काम की प्रशंसा करने
से रोका जाता है। अमिताभ बच्चन की बात करते हुए कंगना ने आगे कहा कि उन्होंने दस
मिनट में ही मेरे गाने को हटा दिया। उनके कद के एक्टर पर भी किसी का दबाव होगा
? यह वाकई हैरान करने वाला है।

1652506202 280696756 743430926837366 6217466863514777503 n

दरअसल, फिल्म धाकड़ 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
इस फिल्म में कंगना एक एजेंट के किरदार में नजर आने वाली हैं। मूवी में कंगना का फुल
एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है। धाकड़ में एक्टर अर्जुन रामपाल भी अहम रोल
में नजर आएंगे।

1652506213 277622772 363225409023666 3068716100576272754 n

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की
फिल्म
ब्रह्मास्त्रमें नजर आएंगे। इसके
अलावा उनके पास रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता के साथ फिल्म
गुडबायभी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।