क्यों अमिताभ बच्चन को है अपने घर 'प्रतीक्षा' से खास लगाव, KBC14 में बिग बी ने उठाया इस राज से पर्दा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्यों अमिताभ बच्चन को है अपने घर ‘प्रतीक्षा’ से खास लगाव, KBC14 में बिग बी ने उठाया इस राज से पर्दा

अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति 14 को होस्ट कर रहे हैं। शो में

महानायक अमिताभ बच्चन का जादू आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है।
अभिनेता से जुड़ी हर बात पर उनके फैंस नजरें बनाए रखते हैं। एक तरह जहां बिग
स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन का जलवा बरकरार है वहीं दूसरी तरफ छोटे पर्दे पर उनका
मुकाबला कोई नहीं कर सकता है। इन दिनों बिग बी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन
14 को होस्ट कर रहे हैं।
हालिया एपिसोड में एक्टर ने अपने बंगले के नाम प्रतीक्षा रखने की पीछे की कहानी से
पर्दा उठाया है जिसे सुनकर हर शख्स हैरान रह गया है।

Amitabh Bachchan's Official Blog

दरअसल, अमिताभ बच्चन पिछले 14 सालों से टीवी की दुनिया के मशहूर रियलिटी शो
कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। शो के दौरान अभिनेता को कई बार अपनी
पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों का जवाब देते देखा जाता है। ऐसा ही कुछ शो के लेटेस्ट
एपिसोड में भी देखने को मिला। जहां बिग बी इस बात से पर्दा उठाया है कि उनके बंगले
का नाम प्रतीक्षा क्यों रखा गया है और इसे किसने रखा है।

This is why Amitabh Bachchan doesn't believe in the concept of Father's Day

कौन बनेगा करोड़पति 14 के लेटेस्ट
एपिसोड में कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन कहते हैं
, ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि आपने अपने घर का नाम
प्रतीक्षा क्यों रखा
, लेकिन मैं उन्हें
बताना चाहता हूं कि मैंने ये नाम नहीं चुना था
, बल्कि मेरे पिता हरिवंशराय बच्चनने इसे चुना था।
मैंने अपने पिता से सवाल किया किया था कि आपने प्रतीक्षा नाम क्यों रखा
?

Cost of the bull painting in Amitabh Bachchan's home can easily buy you a 2  BHK in Mumbai's fanciest location

तब उन्होंने बताया था कि उनकी एक कविता है, जिसकी एक लाइन कहती है- स्वागत सबके लिए है पर नहीं है किसी
के लिए प्रतीक्षा।
‘ ( यहां सभी का
स्वागत है लेकिन किसी का इंतजार नहीं है।) अमिताभ बच्चन का बंगला प्रतीक्षा मुंबई
के जुहू इलाके में मौजूद है। हालांकि अब बिग बी प्रतीक्षा की जगह अपने दूसरे बंगले
जलसा में अपनी पूरी फैमली के साथ रहते हैं।

Amitabh Bachchan recalls how his dad wrote letters to fans, posted them  himself - Hindustan Times

भले ही अमिताभ अब जलसा में रहते है लेकिन वो कई बार बता चुके है कि प्रतीक्षा
उनके दिल के सबसे करीब है और वो वहां अक्सर वक्त बिताने जाते हैं। प्रतीक्षा वही
बंगला है
, जिसे उन्होंने सबसे पहले
खरीदा था। इस घर में वह अपने माता-पिता के साथ रहते थे और उनके बच्चों की परवरिश
भी उन्होंने इसी घर में की है। इतना ही नहीं अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी भी
इसी बंगले में हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।