अमिताभ बच्चन ने सुनाई फिल्म में नोटिड शर्ट पहनने के पीछे की दिलचस्प कहानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमिताभ बच्चन ने सुनाई फिल्म में नोटिड शर्ट पहनने के पीछे की दिलचस्प कहानी

बिग बी इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करते रहते हैं। आपको बता

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बिग बी इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करते रहते हैं। आपको बता दे, उनके ज़्यादातर पोस्ट कुछ किस्से या कहानियां होती है जिसके बारे में लोग नहीं जानते। ऐसा ही एक किस्सा अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है। 


1624357645 921034 amitabhbachchan instagrampost

बिग बी ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान पहनी शर्ट और शर्ट में बंधी गांठ के पीछे की कहानी बताई है। अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जो किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान की है। फोटो में अमिताभ ने नीले रंग की शर्ट और व्हाइट पैंट पहनी हुई है और वो नीचे देख रहे हैं। शर्ट को उन्होंने आगे से बांधा हुआ है। शर्ट बांधने का ये स्टाइल उस ज़माने में खूब लोकप्रिय हुआ था, लेकिन अमिताभ की ये शर्ट फैशन की वजह से नहीं, बल्कि मजबूरी में बांधी गई थी। एक्टर ने शर्ट बांधने के पीछे का पूरा किस्सा बताया है।


फोटो के साथ अमिताभ ने लिखा, ‘वे भी क्या दिन थे मेरे दोस्त… और नोटिड शर्ट .. इसके पीछे एक कहानी है .. शूट का पहला दिन था, शॉट तैयार था, कैमरा रोल होनो वाला था तभी पता चला कि शर्ट को बहुत लंबा बना दिया गया है, घुटनों से भी नीचे। निर्देशक दूसरी शर्ट या एक्टर को बदलने का इंतजार नहीं कर सकते थे। इसलिए इस पर एक गांठ बांध ली गई।’

1624357660 images 1541495845100 724837 amitabhbachchan 083118

अब इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे है। ये तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है। साथ ही इस फैशन के पीछे की कहानी सुनकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। सबको ये किस्सा काफी पसंद आ रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।