बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बिग बी इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करते रहते हैं। आपको बता दे, उनके ज़्यादातर पोस्ट कुछ किस्से या कहानियां होती है जिसके बारे में लोग नहीं जानते। ऐसा ही एक किस्सा अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है।
बिग बी ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान पहनी शर्ट और शर्ट में बंधी गांठ के पीछे की कहानी बताई है। अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जो किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान की है। फोटो में अमिताभ ने नीले रंग की शर्ट और व्हाइट पैंट पहनी हुई है और वो नीचे देख रहे हैं। शर्ट को उन्होंने आगे से बांधा हुआ है। शर्ट बांधने का ये स्टाइल उस ज़माने में खूब लोकप्रिय हुआ था, लेकिन अमिताभ की ये शर्ट फैशन की वजह से नहीं, बल्कि मजबूरी में बांधी गई थी। एक्टर ने शर्ट बांधने के पीछे का पूरा किस्सा बताया है।
अब इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे है। ये तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है। साथ ही इस फैशन के पीछे की कहानी सुनकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। सबको ये किस्सा काफी पसंद आ रहा है।