बिग बी ने खोला बॉलीवुड का ये अनोखा राज़, स्टार की शादियों में केवल इतने रूपये दिए जाते है लिफाफे में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बी ने खोला बॉलीवुड का ये अनोखा राज़, स्टार की शादियों में केवल इतने रूपये दिए जाते है लिफाफे में

इस दिनों बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा है। हाल ही में इसी दौरान केबीसी 10 के

इस दिनों बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा है। हाल ही में इसी दौरान केबीसी 10 के ग्रैंड फिनाले में अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड का एक ऐसा राज खोला है जिसके बारे में आज तक भी कोई व्यक्ति नहीं जानता होगा। कुछ दिन पहले अभी दीपिका-रणवीर शादी के बंधन में बंधे हैं।

Screenshot 6

वहीं इसके बाद अब प्रियंका चोपड़ा की 2 दिसंबर को शादी होने वाली है। और उसके बाद कपिल शर्मा की शादी 12 दिसंबर को होगी। इन सभी शादियों में अमिताभ बच्चन को शादी में आमंत्रित किया गया है। इसी वाक्या पर अमिताभ बच्चन ने स्टार्स की शादी में देने वाले शगुन के लिफाफे के बारे में बात बताई है जिसे सुनकर आपको हैरानी होगी।

1543469194 peecee leave for jodhpur

 

बिग ने बताया शादी में देने वाले शगुन के लिफाफे के बारे में

बता दें कि बॉलीवुड स्टार्स की शदियों में आने वाले मेहमानों के लिए शगुन के लिफाफे को लेकर काफी ज्यादा टेंशन में रहते हैं। एक जूनियर आर्टिस्ट या मेकअप मैन के लिए अपने सीनियर सितारे या निर्माता को कितने पैसे देने हैं ये सब कुछ डिसाइड करना काफी ज्यादा मुश्किल काम होता है।

amitabh bachchan 1

अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि ऐसे में शगुन के तौर पर 101 रुपए का चलन हुआ है जिसमें छोटे बड़े सभी स्टार्स के लिए एक ही नियम तय किया गया है।

amitabh bachchan 1526282333 lb

सभी को शगुन के तौर पर एक जैसे ही पैसे दिए जाते हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि जिसे देने में भी कोई हिचक नहीं होती है। वहीं बिग भी ने यह भी बताया कि उन्हें शादियों में फूलों का गुलदस्ता देना बहुत पसंद है।

Screenshot 2 1

लेकिन उनकी पत्नी जया बच्चन को फूलो का गुलदस्ता देना कताई पसंद नहीं करती। उनका कहना है कि लोग फूलो को फेक देते हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन का मानना है कि भले ही आप लिफाफा दें या नहीं लेकिन गुलदस्ता बेहद खास है जो देतना ही चालिए।

Screenshot 1 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।