अमिताभ बच्‍चन Women's Day के ट्वीट पर फंसे , फैन्‍स ने कहा- 'बहू को कैसे भूल गए? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमिताभ बच्‍चन Women’s Day के ट्वीट पर फंसे , फैन्‍स ने कहा- ‘बहू को कैसे भूल गए?

NULL

अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन ने कुछ पोस्‍ट सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।महिला दिवस के खास अवसर पर अमिताभ बच्चन ने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ-साथ एक यू-ट्यूब लिंक भी शेयर किया है। लिंक में एक वीडियो है, जिसमें अमिताभ बच्चन स्वयं नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन इस वीडियो में स्वच्छ भारत अभियान की बात करते दिख रहे हैं।

               

अमिताभ बच्चन इस वीडियो के माध्यम से महिलाओं को खास मैसेज देते हैं। अपने मैसेज में अमिताभ बच्चन कहते हैं, “आप सभी बहनों को मेरा नमस्कार, बहनें कहूं या स्वच्छाग्रही कहूं। या फिर स्वच्छता संग्राम की रानी लक्ष्मीबाई कहूं। आपसे बेहतर बूढ़ी मां की तकलीफ को कौन समझेगा?” लेकिन बिग बी के पोस्‍ट में हुई एक कमी ने तुरंत लोगों का ध्‍यान खींचा और सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए।2 118

अमिताभ बच्चन यहां महिलाओं के बाहर शौच जाने को लेकर बात करते हैं। अमिताभ बच्चन कहते हैं, “क्या तकलीफ होती है जब सूर्य निकलने से पहले उठना पड़ता है अंधेरे में। जैसे कोई अपराध करने जाना हो। क्या तकलीफ होती है उन कटीली झाड़ियों में जगह देख कर बैठने की, बिच्छू, सांप कीड़े-मकोड़ों पर नजर टिकाए रखने की। इंतजार करते हुए कि कब अंधेरा होगा और बाहर जा पाएंगे। क्या तकलीफ होती है जब 20 मिनट की इस प्रक्रिया में कई बार उठना पड़ता है, जब मोटरसाइकिल की लाइट चमकती है। और गर्दन झुकानी पड़ती है, जैसे कोई अपराध किया हो।”अमिताभ बच्चन अपने इस वीडियो के माध्यम से महिलाओं को बदलाव के लिए प्रोत्साहित करते हैं। अमिताभ कहते हैं, “हमें विश्वास है कि आप सुधारेंगे-घर से गांव, गांव से जिले और जिले से प्रदेश और प्रदेश से देश। आपकी इस क्रांति को मेरी हार्दिक शुभेच्छा और शत-शत नमन।”2 117दरअसल अमिताभ बच्‍चन ने महिला दिवस पर शेयर किए गए इस पोस्‍ट में अपनी पोती अराध्‍या, नातिन नव्‍या नवेली नंदा, पत्‍नी जया बच्‍चन और बेटी श्‍वेता बच्‍चन के फोटो शेयर किए। लेकिन उनके इस पोस्‍ट में ऐश्‍वर्या नजर नहीं आईं। महिलाओं के सम्‍मान पर बात करते इस पोस्‍ट में बहू ऐश्‍वर्या के न होने पर लोगों ने तुरंत बिग बी से सवाल पूछने शुरू कर दिए।

बता दें कि 8 मार्च को हर साल दुनियाभर में अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इससे पहले भी कुछ मौकों पर अपने घर की महिलाओं की फोटो शेयर करने और उनमें ऐश्‍वर्या के नहीं होने पर बिग बी फैन्‍स के जवाबों का निशाना बन चुके हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्‍चन जल्‍द ही फिल्‍म ‘102 नॉट आउट’ में नजर आने वाले हैं।इस फिल्‍म में उनके साथ ऋषि कपूर नजर आएंगे जो अमिताभ के बेटे बने नजर आएंगे।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।