अमिताभ बच्चन को गुड मॉर्निंग विश करना पड़ा भारी, ट्रोल होने पर सबको दिए ऐसे जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमिताभ बच्चन को गुड मॉर्निंग विश करना पड़ा भारी, ट्रोल होने पर सबको दिए ऐसे जवाब

अमिताभ बच्चन को गुड मॉर्निंग विश करने पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही वो अपने

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और महानायक अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतें हैं। अक्सर वो फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और ब्लॉग के ज़रिए अपने फैंस से जुडे  रहते हैं। अमिताभ अपने सोशल मीडिया अकांउट्स पर अपने पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक की फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं। और अमिताभ के फैंस उनके पोस्ट्स को काफी पसंद करते हैं। अब हाल ही में अमिताभ बच्चन को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही वो अपने अंदाज़ में ट्रोलर्स को जवाब देते भी नज़र आ रहें हैं।
1652696731 132142068 180820290421851 6096815765139238984 n
आपको बता दें, रविवार के दिन एक्टर अमिताभ बच्चन ने तकरीबन 11:30 बजे के बाद अपने फैंस को सोशल मीडिया पर गुड मॉर्निंग विश किया था। इसके बाद उनके कुछ फैंस ने उन्हें विश तो किया और साथ ही कुछ लोगों ने दोपहर के 3 बजे गुड मॉर्निंग करने के लिए उन्हें ट्रोल कर दिया। लोगो ने इस दौरान के स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर शेयर किया और उसके बाद सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई।
1652696746 123196422 369477841058921 543516721146732653 n
इसी के साथ ही अमिताभ बच्चन भी चुप कहां बैठने वाले थे। वो कॉमेंट कर रहे लोगो को पर्सनली कॉमेंट कर अपने अंदाज़ में जवाब देने लगे। ये देखकर उनके फैंस को काफी अच्छा लगा और साथ ही अमिताभ को सपोर्ट करने लगे। तो कईं यूज़र्स आपस में ही एक-दूसरे को सवाल और जवाब देने लगे।
1652696967 118981947 664491031161300 8340243926784290628 n
दरअसल अमिताभ बच्चन के इस गुड मॉर्निंग पोस्ट पर कॉमेंट सेक्शन में एक यूज़र ने लिखा, “आपको ऐसा नहीं लग रहा है कि कुछ ज्यादा ही जल्दी गुड मॉर्निंग विश कर दिया।” अमिताभ बच्चन ने जवाब में कहा, “आपके इस टॉन्ट के लिए मैं शुक्रगुजार हूं। लेकिन देर रात तक मैं काम करने में लगा हुआ था, आज सुबह शूटिंग खत्म हुई”। साथ ही दूसरे यूज़र को जवाब देते हुए लिखा, “सुबह देर से इसलिए जगा, तो जैसे ही जगा वैसे ही गुड मॉर्निंग विश किया। इससे आपको अगर बुरा लगा तो मैं माफी चाहता हूं”।
1652696767 screenshot 12
1652696800 2 12
1652696832 3 4
वहीं एक यूज़र ने ट्रोल करते हुए ये भी कह डाला कि, “आज बहुत देर में उतरी, लगता है देसी पे आ गए हैं आजकल 11:30 बजे प्रात:काल।” इसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने लिखा, “स्वयं नहीं पीते, औरों को पिला देते हैं मधुशाला।” अमिताभ बच्चन ने जिस अंदाज में ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है, उसने सबका दिल जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।