Abhishek Bachchan की फिल्म देख भावुक हो उठे Amitabh Bachchan, नम आंखों से कहा- 'इतनी कम उम्र में...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Abhishek Bachchan की फिल्म देख भावुक हो उठे Amitabh Bachchan, नम आंखों से कहा- ‘इतनी कम उम्र में…’

बॉलीवुड के होनहार कलाकार कहे जाने वाले अभिषेक बच्चन एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए हैं।

बॉलीवुड के होनहार कलाकार कहे जाने वाले अभिषेक बच्चन एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘घूमर’ आखिरकार परदे पर रिलीज हो गयी हैं। बता दे की ये फिल्म अभिषेक के लिए बेहद ख़ास हैं क्यों की इस फिल्म के जरिए अभिषेक 5 साल बाद परदे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वो ओटीटी पर ही अपनी किस्मत आजमा रहे थे। ऐसे में अब अभिषेक की ये फिल्म देख उनके पिता अमिताभ बच्चन बेहद भावुक हो गए हैं। जहां बेटे की तारीफ में अमिताभ काफी कुछ कह दिए हैं। 
1692342163 [image] 8168857
दरअसल  अभिषेक की फिल्म रिलीज होने पर उनके पिता अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर करके उन्हें बधाई दी है। जहां अपने ट्वीट में अमिताभ अभिषेक के तारीफों के पूल बांधते हुए दिख रहे हैं। अमिताभ अपने ट्वीट में एक इमोशनल नोट शेयर कर यह कहते दिखे हैं की-  अभिषेक, मैं यह बात एक पिता के तौर पर कह सकता हूं, हां, लेकिन उस बिरादरी के सदस्य के तौर पर भी, जिससे हम दोनों जुड़े हैं। इस छोटी उम्र में और इस समय में, आपने फिल्म दर फिल्म सबसे मुश्किल किरदार निभाए हैं। सभी अलग-अलग आश्वस्त और सभी सफल।  
1692342362 [image] 3897189
1692342373 amitabh tweet
पापा अमिताभ के पोस्ट पर अभिषेक बच्चन ने रिप्लाई किया है। उन्होंने अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर रिप्लाई किया- लव यू पा. साथ में हार्ट इमोजी पोस्ट की।  बता दे की हाल में अमिताभ इस बात का खुलासा करते हुए भी दिखे थे की उन्होंने अभिषेक की फिल्म एक बार नहीं दो बार देखी हैं। 
1692342385 [image] 4187738
1692342394 abhishek rply
जहां फिल्म देखने के बाद उनकी आँखों से आंसू छलक उठे। अमिताभ बच्चन ने लिखा- बैक टू बैक घूमर दो बार देखी। एक बार रविवार को दोपहर में फिर रात में भी। ये अविश्वसनीय थी और जब आपकी संतान इसका हिस्सा हो तो आप बिल्कुल भी नजरें नहीं हटा पाते। इसे देखने के बाद मैं अपने विचारों को आपके साथ बयां नहीं कर पा रहा हूं। मेरी आंखे छलक पड़ी है। 
1692342468 [image] 4406868
बता दे की अभिषेक बच्चन की ये फिल्म घूमर आज ही परदे पर रिलीज हुई हैं। जिसे दर्शकों का ढेरों प्यार मिलता हुआ भी दिख रहा हैं। आर बाल्की के डायरेक्शन में बनी घूमर में अभिषेक बच्चन के साथ सैयामी खेर और अंगद बेदी लीड रोल में नजर आए हैं। साथ ही इसमें शबाना आजमी भी अहम किरदार निभाती नजर आईं हैं। खास बात ये है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन का कैमियो भी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।