अमिताभ बच्चन ने ‘नाच पंजाबन’ का किया हुक स्टेप, वरुण धवन और मनीष पॉल ने दिया ये रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमिताभ बच्चन ने ‘नाच पंजाबन’ का किया हुक स्टेप, वरुण धवन और मनीष पॉल ने दिया ये रिएक्शन

सोशल मीडिया पर फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के गाने ‘नाच पंजाबन’ के हुक स्टेप का ट्रेंड काफी चल

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भले ही 79 साल के है लेकिन किसी भी ट्रेंड को फॉलो करने में युवाओं से पीछे नहीं रहते। बता दें, अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतें हैं। बता दें, अमिताभ पर भी वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का खुमार चढ़ गया है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म के गाने ‘नाच पंजाबन’ के हुक स्टेप का ट्रेंड काफी ज़ोर शोर से चल रहा है। तो ऐसे में अमिताभ भी कहां पीछे रहने वालों में से थे। इसी बीच अब उन्होंने भी फोटो शेयर कर आखिर दिखा ही दिया कि गाने ‘नाच पंजाबन’ का किस कदर उनपर भी फीवर चढ़ चुका है।
1655895629 123196422 369477841058921 543516721146732653 n
आपको बता दें, अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जो काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। बता दें, ‘नाच पंजाबन’ गाने पर अपना वीडियो बनाने की बजाय हुक स्टेप करते हुए फोटो शेयर की है। सोशल मीडिया पर सामने आई बिग बी की इस फोटो पर धड़ल्ले से फैंस के रिएक्शन भी सामने आ रहें है। 79 साल के ऐक्टर के इस जोश को देख उनके फैंस खासा तारीफें कर रहें हैं।
1655895661 280633312 534135854767802 5225077513789924264 n
सामने आई इस फोटो में अमिताभ बच्चन पर्पल कलर के ट्रैक सूट में हेडबैंड और ग्लासेस के साथ का ये कूल अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। इस फोटो को शेयर करने के साथ अमिताभ ने कूल सा कैप्शन भी दिया है। अमिताभ की इस फोटो पर फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के स्टार वरुण धवन और मनीष पॉल ने भी रिएक्शन दिया है। बता दें, वरुण ने दिल वाला इमोजी ड्रॉप किया है तो वहीं मनीष ने लिखा, “येसससस… लव यू सर”

अमिताभ बच्चन की इस फोटो पर फैंस भी जमकर तारीफें करते हुए कॉमेंट कर लिख रहें हैं, ‘दिलों पे राज करते हैं आप सर, आई लव यू’। तो एक ने लिखा ‘ये लो बाबा जी का ठुल्लू’ तो दूसरे ने तो सलाह भी दे डाली और लिखा, ‘नाच बंगालन नाच कहिए सर, नहीं तो तकलीफ में आ जाओगे’। इस फोटो को देख कुछ फैंस को कपिल शर्मा के ‘बाबा जी का ठुल्लू’ की याद आ गई।
वेल, आपको कैसी लगी अमिताभ बच्चन की ये कूल अंदाज़ में फोटो, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।