कृति सेनन संग 'Ballroom' डांस करते दिखें अमिताभ बच्चन, खूबसूरत तस्वीरों ने लूटी महफिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कृति सेनन संग ‘Ballroom’ डांस करते दिखें अमिताभ बच्चन, खूबसूरत तस्वीरों ने लूटी महफिल

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 70 के दशक से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं और आज भी

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 70 के दशक से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं और आज भी सुपरस्टार दर्शकों के सबसे पसंदीदा स्टार्स में से एक बने हुए हैं। वैसे इन दिनों अमिताभ बच्चन टीवी के क्विज शो ‘कौन बनेगे करोड़पति-13’ को होस्ट कर रहे हैं। दरअसल बिग बी के इस शो में हर शानदार शुक्रवार को कोई न कोई सिलेब्रिटी गेस्ट आते हैं। ऐसे में इस बार कृति सैनन और राजकुमार राव हॉट सीट पर नजर आएंगे। इस एपिसोड की शूटिंग सोमवार 18 अक्टूबर को हुई है।
1634632798 9
इस दौरान अमिताभ बच्चन को अपने कॉलेज और कोलकाता में बिताए दिनों की याद आ गई है। इसकी वजह हैं कृति सेनन जिनके साथ अमिताभ बच्चन ने बॉलरूम डांस किया है। महानायक ने एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह एक्ट्रेस संग डांस करते हुए दिख रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर बिग बी और कृति के ये तस्वीर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है।  
1634632997 10
अमिताभ बच्चन ने एक्ट्रेस के साथ वाली इस फोटो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- बॉलरूम , लाल रंग की खूबसूरत लेडी के साथ डांस करते हुए…आह वो कॉलेज और कलकत्ता के दिन वापस आज आ गये।

बिग बी द्वारा शेयर की गईं इस तस्वीर में देखा जा सकता है जहां अमिताभ बच्चन ब्लू सूट हमेशा की तरह खूब जच रहे तो दूसरी तरफ कृति एक खूबसूरत लाल ड्रेस में पोनी टेल डाले हुए हंसीन लग रही हैं। तस्वीर में कृति, अमिताभ के हाथों में हाथ डाले दिख रही हैं। फोटो में दोनों ही एक दूसरे को देखकर मु्स्कुरा रहे हैं। इनके पोजिंग स्टाइल को देखकर लग रहा है कि ये केबीसी के सेट पर कपल डांस कर रहे हैं।  
1634633092 12
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन कुछ समय पहले उनकी फिल्म चेहरे’रिलीज हुई है। इसके बाद वह आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और नागार्जुन के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखे जाएंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन झुंड, बटरफ्लाई, गुडबाय, और मेडे में अहम किरदार में दिखाई देगें। वहीं कृति को आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मिमी’ में नजर आईं थी।इसके बाद वह ‘बच्चन पांडे’,‘भेड़िया’,’गणपत’ और‘आदिपुरुष’ में भी दिखाई देंगी। 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।