भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देशभर में चर्चा बनी हुई है। इस बीच जहां बॉलीवुड के कई सितारे सेना के समर्थन में सामने आए, वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अब तक इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी। लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर न केवल आतंकियों की क्रूरता पर गुस्सा जाहिर किया है, बल्कि भारतीय सेना के जज्बे को भी सलामी दी है। अमिताभ बच्चन ने अपने पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन की प्रसिद्ध कविता की एक पंक्ति को याद करते हुए लिखा, “‘है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया।’और उसे सिंदूर मिल गया ऑपरेशन सिंदूर।”