अमिताभ बच्चन ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी चुप्पी तोड़ी और सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के साहस को सलामी दी। उन्होंने पहलगाम हमले की पीड़ा को साझा करते हुए आतंकियों की क्रूरता की निंदा की। बच्चन ने अपने पिता की कविता का जिक्र करते हुए सेना के जज्बे को सराहा और लिखा, ‘तू न थमेगा, तू न मुड़ेगा, तू न झुकेगा। जय हिन्द की सेना।’
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देशभर में चर्चा बनी हुई है। इस बीच जहां बॉलीवुड के कई सितारे सेना के समर्थन में सामने आए, वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अब तक इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी। लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर न केवल आतंकियों की क्रूरता पर गुस्सा जाहिर किया है, बल्कि भारतीय सेना के जज्बे को भी सलामी दी है।
पहलगाम हमले का किया जिक्र
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। उस दौरान आतंकवादियों ने टूरिस्ट का धर्म पूछकर आम लोगों पर गोलियां चलाईं। इस दर्दनाक घटना के जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी
वहीं पहलगाम हमले के करीब 19 दिन बाद अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने आतंकियों की बर्बरता का जिक्र करते हुए एक पीड़ित महिला की व्यथा को उजागर किया। बच्चन ने लिखा, “छुट्टियां मना रहे एक निर्दोष पति-पत्नी को बाहर घसीटा गया। पति को नग्न कर उसका धर्म पूछकर उसे गोली मार दी गई। पत्नी गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उस दरिंदे का दिल नहीं पसीजा। जब महिला ने कहा ‘मुझे भी मार दो’, तो उसने जवाब दिया, ‘नहीं, तू जाकर सबको बता…’।”
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन की प्रसिद्ध कविता की एक पंक्ति को याद करते हुए लिखा, “‘है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया।’ और उसे सिंदूर मिल गया— ऑपरेशन सिंदूर।”
T 5375 –
छुट्टियाँ मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद…— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 10, 2025
भारतीय सेना को दी सलामी
अपने पोस्ट के अंत में बच्चन ने भारतीय सेना के शौर्य को नमन करते हुए लिखा,“जय हिन्द, जय हिन्द की सेना। तू न थमेगा, तू न मुड़ेगा, तू न झुकेगा। कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ। अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ!”
यूजर्स ने किया कमेंट
सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट वायरल हो गया है। हालांकि जहां कुछ यूजर्स ने उनकी भावनाओं की सराहना की, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें देरी से प्रतिक्रिया देने के लिए आलोचना का निशाना बनाया। एक यूजर ने लिखा,“बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते।” वहीं दूसरे ने कहा, “लगता है यह पोस्ट दबाव में आकर लिखा गया है।” हालांकि बिग बी के फैंस ने उनके जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि सेना के समर्थन में वे उनके साथ खड़े हैं।