अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने हरिवंश राय बच्चन के 113वें जन्मदिन पर याद करते हुए लिखा ये भावुक पोस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने हरिवंश राय बच्चन के 113वें जन्मदिन पर याद करते हुए लिखा ये भावुक पोस्ट

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन बहुत सक्रिय सोशल मीडिया पर रहते हैं। अक्सर वह अपने फैन्स के

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन बहुत सक्रिय सोशल मीडिया पर रहते हैं। अक्सर वह अपने फैन्स के लिए अपने से जुड़ी अपडेट्स करते हैं। इस बार अपने स्वर्गीय पिता हरिवंश राय बच्चन के 113वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर उनकी ही एक कविता को साझा किया है। महानायक के अलावा अभिषेक बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर दादाजी को याद करते हुए एक स्पेशल पोस्ट उनके जन्मदिन पर शेयर किया है। 
1606480757 98
शुक्रवार 27 नवंबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर अमिताभ बच्चन ने पिता हरिवंश राय बच्चन का फोटो फ्रेम पोस्ट करते हुए लिखा, 27 नवंबर, 2020 पूज्य बाबूजी डॉ. हरिवंश राय बच्चन जी की 113वीं जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि शत-शत नमन!! ‘मैं कलम और बंदूक चलता हूं दोनों, दुनिया में ऐसे बंदे कम पाए जाते हैं।”मैं छुपाना जानता तो जग मुझे साधु समझता, शत्रु मेरा बन गया है छल रहित व्यवहार मेरा! बच्चन।
1606480609 screenshot 10
बिग बी के अलावा दादा हरिवंश राय बच्चन को अभिषेक बच्चन ने भी याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर उनकी एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्‍शन में लिखा, जन्मदिन मुबारक हो दादाजी। आज मेरे दादा का 113वां जन्मदिन है। मैं प्रार्थना करता हूं कि मैं आपकी विरासत को सम्मान करने और जीने के लायक बन सकूं। आपकी बहुत याद आती है।

27 नवंबर 1907 को हरिवंश राय बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुआ था। भारत में हिंदी भाषा के दिग्गज कवियों में उनका नाम लिया जाता है। काव्यखंड मधुशाला उन्होंने ही रचित की है जो देश से लेकर विदेशों में बहुत लोकप्रिय है। हरिवंश राय बच्चन की यह कविता अमिताभ बच्चन की अग्निपथ फिल्म में भी शामिल है। 
1606480872 99

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।