तनुश्री-नाना विवाद पर बिग बी और Aamir Khan ने दिया ये चौंकाने वाला जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तनुश्री-नाना विवाद पर बिग बी और Aamir Khan ने दिया ये चौंकाने वाला जवाब

NULL

बॉलीवुड के गलियारों में उस समय खलबली मची जब आशिक बनाया आपने की फेम एक्टे्रस तनुश्री दत्ता ने क्रांतिवीर फेम नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। बता दें कि अभिनेत्री तनुश्री ने अपने 10 साल पहले हुई घटना के बारे में बताते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Tanushree Dutta

तनुश्री ने बाताया कि 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना ने न केवल उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था बल्कि एक पॉलिटिकल पार्टी को बुलाकर उनकी कार पर हमला भी करवाया था और उनके और पिता को धमकाया भी था लेकिन उस वक्त किसी ने भी मुझे इंडस्ट्री में सपोर्ट नहीं किया था।

735870 tanushree dutta nana patekar

कुछ घंटों पहले मुंबई में फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का टे्रलर रिलीज किया गया है। इस टे्रलर रिलीज के दौरान अमिताभ से तनुश्री और नाना पाटेकर के इस मामले पर जब प्रतिक्रिया मांगी गई तो बिग बी बोले न ‘न तो मेरा नाम तनुश्री दत्ता है और न ही नाना पाटेकर। तो मैं इस सवाल का जवाब कैसे दूं।

https://www.instagram.com/p/BoOKwS_FCvb/?utm_source=ig_embed

 

आमिर खान ने कहा होनी चाहिए मामले की जांच

वहीं आमिर खान की तरफ यह सवाल आया तो उन्‍होंने जवाब देते हुए कहा, ‘किसी बात की गहराई और असलीयत जाने बिना उसपर किसी भी तरह की टिप्‍पणी करना सही नहीं होगा। लेकिन जब भी ऐसा कुछ होता है तो यह काफी दुखद है।यदि ऐसा कुछ हुआ है तो यह जरूर जांच का विषय है और इसपर जांच की जानी चाहिए।

thugs cast

आमिर नहीं चाहते फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की रिलीज से पहले किसी भी तरह का विवाद

इवेंट में आमिर से राजनीतिक और सोशल मुद्दे पर कई सवाल किए गए। आमिर ऐसे सवालों को टालते रहे। उन्होंने कहा मैं अभी ऐसे किसी भी सवाल का जवाब नहीं देना चाहता हूं। अगर मैं कुछ बोलूंगा तो मेरी फिल्म की रिलीज पर विवाद खड़ा हो सकता है। इसलिए मैं 8 नवंबर के बाद आपके सभी सवालों के जवाब दूंगा।

https://www.instagram.com/p/BoI40XkHRqo/?utm_source=ig_embed

बता दें कि दिग्गज स्टार्स ने ये बातें अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के ट्रेलर रिलीज के मौके पर कही। इस दौरान इनके साथ मंच पर कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख भी मौजूद थी। इसके अलावा बीच में फिल्म के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य भी मौजूद थे।

18 09 2018 am ri tuu 1 18438685 12504848

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।