अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी की निधन के बाद फिर से किया ट्वीट, 'Get Back To Love' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी की निधन के बाद फिर से किया ट्वीट, ‘Get back to love’

NULL

बॉॅलीवुड की चांदनी श्रीदेवी आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगी फिर हमें चांदनी की रोशनी कभी नजर नहीं आएंगी। बॉॅलीवुड के सितारों ने श्रीदेवी को आखिरी दर्शन के लिए मुंबई के सेलीब्रेशन स्पोट्र्स क्लब में श्रद्धांजलि दी है।

2 380

इसी बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से सिर्फ एक ही बात पर जोर दिया है कि जीवन में प्यार सबसे ज्यादा अहमियत रखता है।

3 324

बता दें कि जब श्रीदेवी के निधन की खबर सामने आर्ई थी तो उससे कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा न जाने क्यूं, एक अजीब सी घबराहट हो रही है। अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के कुछ घंटों बाद ही यह खबर आई थी कि श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं रहीं।

इसके बाद से तो अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर सिर्फ जीवन में प्यार को ही अहमियत देने की बात लिखी है। बिग बी ने सिलसिलेवार तरीके से अपने ट्वीट में बस एक ही बात लिखी है।

4 275

बिग बी ने 25 फरवरी को ट्वीट किया, प्यार दो……….प्यार बांटो………यही अंतिम भावना है! इसके बाद उन्होंने इसी दिन यह बात दोबारा ट्वीट की।

वहीं 26 फरवरी को फिर बिग बी ने ट्वीट किया, प्यार की तरफ वापस लौटो………..सिर्फ यही शेष रहेगा।

वहीं 27 तारीख को उन्‍होंने फिर ट्वीट किया, ‘वापस जाओ.. वापस जाओ.. कृपया वापस जाओ.. प्‍यार की तरफ’।

गौरतलब है कि फिल्म ‘खुदा गवाह’ में अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी ने एकसाथ काम किया था. 8 मई 1992 को रिलीज हुई फिल्म ‘खुदा गवाह’ में श्रीदेवी ने बेनजीर का किरदार निभाया था, जबकि अमिताभ बच्चन ‘बादशाह खान’ की भूमिका में थे।

5 271

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।