इस अभिनेत्री ने Amitabh Bachchan पर लगाया यौन शोषण का गंभीर आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस अभिनेत्री ने Amitabh Bachchan पर लगाया यौन शोषण का गंभीर आरोप

बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan की दीवानी पूरी दुनिया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन का सभी लोग

बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan की दीवानी पूरी दुनिया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन का सभी लोग बहुत आदर सम्मान करते हैं यही नहीं पूरी दुनिया में उन्हें सम्मान दिया जाता है। लेकिन समय के साथ-साथ ऐसे बड़े महानायकों के सामने भी कई बार मुसीबतें आ ही जाती हैं और ऐसी मुसीबतें तो उनकी गरिमा को ही गिरा कर चली जाती हैं।

jpeg

वैसे आपको पता है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में मी टू कैम्पेन चल रहा है तो ऐसे में इस इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं के खिलाफ तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा कि मी टू से भी हटकर एक ऐसी ही घटना सामने आ चुकी है।

bollywood metoo 650 100818021549

इस अभिनेत्री ने लगाए थे Amitabh Bachchan पर गंभीर आरोप

amitabh bachchan 1526282333 lb

बता दें कि Amitabh Bachchan एक इवेंट पर बॉलीवुड अभिनेत्री सियाली भगत से मिले थे जो मिस इंडिया भी रह चुकी हैं और इसके साथ ही सिलाली एक बॉलीवुड अदाकारा भी हैं। सियाली भगत ऐसे में बॉलीवुड के कई मशहूर सितारों से मिलती रहती हैं और वह बच्चन साहब से भी मिली थी।

Amitabh Bachchan ने खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा

bhds

जब सियाली भगत एक इवेंट पर Amitabh Bachchan से मिली तो उन्होंने सियाली को पकड़ लिया और छूने नहीं दिया लेकिन बाद में तो सियाली ने इस बात पर बवाल ही मचा दिया था। सियाली ने मीडिया से कहा कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी।

bhagat

उस समय अमिताभ बच्चन इस बात पर बहुत ज्यादा ही घिर गए थे। लेकिन उसके बाद अमिताभ बच्चन ने कोर्ट को दरवाजा खट खटाया था। उसके बाद सियाली भगत ने अपने सारे आरोप वापिस ले लिए थे।

IMG 20181013 WA0022

इस मामले से हमें एक बात तो जानने और सीखने को मिलती ही है कि हर बार लड़की सही नहीं हो सकती है। तो ऐसे में बिना तथ्य और सबूतों के किसी के भी चरित्र पर सवाल उठा देना हमेशा से ही गलत रहा है और हमेशा ही गलत होगा।

Screenshot 1 35

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।