इन फिल्मों में खुद को मारकर अमिताभ बच्चन दुनिया की नजरो में बने अमर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन फिल्मों में खुद को मारकर अमिताभ बच्चन दुनिया की नजरो में बने अमर

NULL

बॉलीवुड के जाने-माने महानायक अमिताभ बच्चन को आज कौन नहीं जानता है। बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे पर अपनी एक अनोखी छाप छोड़ रखी है। वहीं बात की जाए उनकी फिल्मों की उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। अपने फैन्स के दिल में उनकी ऐसी जगह है जो कोई दूसरा सितारा बना नहीं सकता है।

2 292

70 के दशक में अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में एंट्री की थी और अपने लुक से और अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बना लिया था। अमिताभ बच्चन को बिग बी के नाम से भी जाना जाता है। बिग बी ने अपने फिल्मी कैरियर में एक से एक फिल्में दी हैं। उनकी फिल्मों केकिरदारों को लोग आज भी याद करते हैं।

2 298

 

 

उनके फैन्स का ऐसा मानना है कि जो किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाए हैं वह और कोई भी नहीं निभा सकता था। वह किरदार को जितना सम्मान और मेहनत अमिताभ बच्चन ने दी है और कोई नहीं कर सकता था। आज हम आपको अमिताभ बच्चन की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने अपने उस किरदार को अमर कर दिया है।

4 203

उन फिल्मों में अमिताभ की एक्टिंग ने उन किरदारों को महान बना दिया है। अगर फिल्म में वह किरदार नहीं होते तो शायद ही वह फिल्में बनती ऐसा अब लगता है। आज हम आपको अमिताभ की ऐसी ही फिल्मों केे बारे में बताएंगे जो अपने उस किरदार को फिल्म में और पूरी दुनिया में अमर बना दिया है।

शोले फिल्म

5 133

अमिताभ बच्चन ने शोले फिल्म में जय का किरदार निभाया था। इस फिल्म को दुनिया आज भी याद करती है। यह अमिताभ बच्चन की सुपरहीट फिल्मों की लिस्ट में है। इस फिल्म ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। आप सबको ही पता होगा कि अमिताभ बच्चन फिल्म के आखिर में मर जाते हैं। जब वह दृश्य लोगों ने देखा था तो लोग बहुत भावुक हो गए थे और यह कहा था कि फिल्म में अमिताभ के किरदार को मारना नहीं चाहिए था। आज भी जब लोग फिल्म के उस दृश्य को देखते हैं तो दुखी और रो पड़ते हैं। उनकी आंखें नम हो जाती हैं।

दीवार

6 120

दीवार फिल्म में जो एंग्री यंग मैन का किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया था उसका कोई नहीं भूल सकता है। उस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने विजय वर्मा का किरदार इतनी बखूबी से निभाया था कि लोगों ने कहा था कि यह किरदार बिग बी के अलावा कोर्ई ओर नहीं निभा सकता है। दीवार फिल्म में अमिताभ बच्चन आखिर में मर गए थे। दर्शकों ने यह कहा था कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार विजय वर्मा को नहीं मारना चाहिए था।

मुकद्दर का सिकन्दर

7 94

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के एंग्री यंग मैन के लुक को लोगों ने बहुत पसंद किया था। मुकद्दर का सिकन्दर फिल्म में भी अमिताभ बच्चन लास्ट में मर जाते हैं। और यह किरदार लोगों केदिलों में आज भी जिंदा है। अगर यह कहा जाए कि यह किरदार लोगों के दिलों में अमर है। यह फिल्म अमर दोस्ती पर थी। इस फिल्म में अमर दोस्ती दिखाई गर्ई थी। जिसे अमिताभ बच्चन ने बखूबी निभाया था।

अग्निपथ

8 80

अग्निपथ में अमिताभ बच्चन ने विजय दीना नाथ का किरदार निभाया था और इस फिल्म में इस किरदार को लोग आज भी याद करते हैं। इस फिल्म में भी विजय दीना नाथ के किरदार के रोल को मार दिया था। और लोगों ने यह भी कहा था कि इस किरदार को मरना नहीं चाहिए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।