भीड़ में Amitabh की इस हरकत से उनके Rekha संग अफेयर की खबरों को मिली थी हवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भीड़ में Amitabh की इस हरकत से उनके Rekha संग अफेयर की खबरों को मिली थी हवा

बॉलीवुड में अमिताभ की एंट्री की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। अमिताभ के स्ट्रगल से

बॉलीवुड के महानायक
अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं।सोशल मीडिया पर इस खास मौके पर
बधाईयों का तांता लगा हुआ है। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं देश-दुनिया से तमाम लोग शहंशाह
को शुभकामनाएं दे रहे हैं। बॉलीवुड में अमिताभ की एंट्री की कहानी किसी फिल्मी
कहानी से कम नहीं है। अमिताभ के स्ट्रगल से हर कोई वाकिफ है। लेकिन अमिताभ और रेखा
की प्रेम कहानी की खबर लोगों को कैसे लगी ये आपमें से बहुत कम लोगों को ही पता
होगी। एक समय में दोनों का साथ दिख जाना सबसे बड़ी खबर हुआ करती थी। आज हम आपको
दोनों के अफेयर के बारे में लोगों को कैसे पता चला ये बताएंगे।

1665474478 image 1646037684

बता दें कि साल 1977 में
दोनों अपनी फिल्म गंगा की सौगंध की शूटिंग कर रहे थे। ये पूरा वाक्या इस फिल्म को
सेट से ही जुड़ा है। दोनों फिल्म की शूटिंग के लिए जयपुर पहुंचे हुए थे। जयपुर में
फिल्म के कुछ हिस्से को शूट किया जाना था। अमिताभ और रेखा को देखने के लिए जयपुर
में भारी भीड़ भी इकठ्ठा हुई थी। बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग की शुरुआत होते ही
भीड़ में एक शख्स रेखा को लेकर टिपण्णी करना शुरु कर दिया।

1665474500 rekha amitabh

इस शख्स को फिल्म के सेट
पर मौजूद लोग उसे समझा रहे थे। फिल्म यूनिट के कई लोग उसे टिपण्णी करने से मना कर
रहे थे। लोगों के लाख समझाने के बावजूद भी शख्स ने किसी की भी बात नहीं सुनी।
खबरों की मानें जैसे ही रेखा ने दोबारा अपनी शूट की शुरुआत की तो शख्स ने उनको
लेकर फालतू बातें करनी शुरु कर दी।

1665474570 jaya bacchan cried after seeing on screen romance of amitabh and rekha

अमिताभ बच्चन ये सब सेट
पर बैठे हुए देख रहे थे। शख्स की हरकत देख अमिताभ को अपने गुस्से पर काबू नहीं हो
पाया। महानायक अपनी सीट से उठे और भीड़ के बीच में घुसकर उस शख्स की पिटाई कर डाली।
कहते हैं कि अमिताभ का गुस्सा देख सेट पर हर कोई हैरान रह गया। किसी ने अमिताभ को
पहले इस तरह नहीं देखा था। बस फिर क्या था यहीं से दोनों के प्रेम कहानी की खबरें
मीडिया में आने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।