फेमस बॉलीवुड एक्टर अमित साध अक्सर या तो अपनी फिल्मो या वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में रहते है। वही उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर के चर्चे भी इंडस्ट्री में मशहूर है। लेकिन इस वक़्त जिस चीज़ ने सबका अपनी और खींच लिया है वो है अमित साध की लव लाइफ।
आपको बता दे, अमित साध को काय पो छे, सुल्तान, सरकार 3, गोल्ड, सुपर 30 जैसी फिल्मो के लिए जाना जाता है! एक्टर हमेशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन इस बार वह अपने पर्सनल लाइफ के लिए खबरों में हैं। रिपोर्ट्स की माने तो एक्टर को एक बार फिर से अपनी ज़िन्दगी का प्यार मिल गया है और विवियन मोनोरी नाम की एक ब्रिटिश एक्ट्रेस को डेट कर रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित साध और विवियन मोनोरी ने सात महीने पहले डेटिंग शुरू की थी और अब ये दोनों एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं। हालांकि, ये दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते है, ऐसे में ये दोनों अपने रिश्ते को ऑफिसियल नहीं करना चाहते हैं।
सूत्रों की माने तो कपल अक्सर मिलते हैं और अमित अपनी लेडी लव के लिए एक कंट्री से दूसरी कंट्री ट्रेवल भी करते हैं। वही, विवियन भी जब इंडिया आई थी तो उन्होंने अमित के साथ हमारे देश को एक्स्प्लोर किया था।
रिपोर्ट में आगे दवा किया गया है कि यह कपल पिछले साल नवंबर में एक ट्रिप पर गया था। साध फरवरी में मोनोरी का 26वां जन्मदिन मनाने के लिए भी गए थे। वही कपल के बीच एक चीज़ कॉमन है और वो है बाइक्स के लिए इनकी दीवानगी।
आपको बता दे, विवियन मोनोरी एक्ट्रेस होने के साथ- साथ एक एथलीट भी हैं। वही अमित साध के वर्कफ्रंट की बात करे तो, एक्टर कर्रेंटली ब्रीद: इनटू द शैडो के तीसरे सीज़न के लिए काम कर रहे हैं और ऑफिसर कबीर सावंत के रूप में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।