'आदिपुरुष' की ट्रोलिंग के बीच शाहरूख खान की 'Ra.one 2' का टीजर आया सामने ! वीडियो क्लिप ने मचाई खलबली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘आदिपुरुष’ की ट्रोलिंग के बीच शाहरूख खान की ‘Ra.one 2’ का टीजर आया सामने ! वीडियो क्लिप ने मचाई खलबली

‘आदिपुरुष’ के वीएफएक्स को देखकर कुछ लोगों का तो सिर ही चकरा गया है। 2022 के जमाने में

प्रभास की फिल्म आदिपुरुष के टीजर को देखने के बाद से ही लगातार फिल्म में ‘रावण’ और ‘हनुमान’ के लुक की सबसे ज्यादा आलोचना हो रही है। साथ ही फिल्म के
वीएफएक्स भी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहे है। 
कई लोगों का कहना है कि टीजर देखकर लगता है कि कोई कार्टून देख रहे हो। 2022 के जमाने में फिल्म के ऐसे वीएफएक्स देखकर अब लोगों को तो सालों पहले रिलीज हुई शाहरूख खान की फिल्म ‘रा.वन’ की
याद आ गई है। इसी बीच अब ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप सामने आई है जिसे ‘रा.वन पार्ट 2’ का लीक्ड टीजर
बताया जा रहा है। इस क्लिप ने लोगों के बीच खलबली सी मचा दी है।

Watch Ra. One Full HD Movie Online on ZEE5

आदिपुरुष
के वीएफएक्स को देखकर कुछ लोगों का तो सिर ही
चकरा गया है। बड़े बजट की फिल्म और साल 2022 में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी होने के
बावजूद भी इस तरह के वीएफएक्स देखकर अब लोग
11 साल पहले रिलीज हुई मूवी रा.वन की तारीफ कर रहे है। 11
साल पहले आज के समय जैसी
टेक्नोलॉजी नहीं
थी, इसके बावजूद भी लोग शाहरूख की फिल्म ‘रा.वन’ के वीएफएक्स  बेहतर माने जा रहे है। इन
सबके बीच अब एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर ‘रा.वन 2’ की एक छोटी सी क्लिप लीक कर
दी है।

कुछ दिनों पहले एक सोशल मीडिया यूजर ने
ट्विटर पर एक वीडिया शेयर करते हुए इसे ‘रा.वन 2’ का लीक्ड टीजर बताया था। 1 मिनट और
15 सेकेंड के इस टीजर में शाहरूख खान के साथ साथ एक्टर और डांसर शातंनु महेश्वरी
नजर आ रहे है। शातंनु महेश्वरी को इससे पहले आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगुबाई’ में देखा
जा चुका है। ‘रा.वन 2’ के लीक्ड टीजर में शाहरूख खान और फिल्म के विलन यानि ‘रा.वन’ के
बीच जबरजस्त एक्सऩ सीक्वेंस दिखने को मिल रहा है। इसके साथ ही इस टीजर में कमाल का वीएफएक्स
वर्क भी दिख रहा है। 

Ra.One Wallpapers - Wallpaper Cave

अब इस क्लिप को
देखने के बाद हर कोई यहीं समझ रहा है कि यह ‘रा.वन पार्ट 2’ का टीजर है, लेकिन ऐसा है
नहीं। ये क्लिप काफी समय पहले भी यूट्यूब पर अपलोड की गई थी और आज काफी समय बाद इस क्लिप को दोबारा से सोशल मीडिया पर ‘रा.वन पार्ट 2’ के लीक्ड टीजर के नाम पर वायरल किया जा रहा है। हालांकि फैंस तो यहीं चाह रहे थे कि ये सच में ‘रा.वन पार्ट 2’ का ही फुटेज होता
क्योंकि जिस तरह से ‘आदिपुरूष’ के टीजर ने लोगों को खासा निराश कर दिया है, ऐसे
में अब ‘रा.वन’ के फैंस इसके अगले पार्ट में जबरजस्त वीएफएक्स देखना चाहते है।

1665223517 screenshot 1

1665223528 screenshot 6

बता दें की 11 साल
पहले रिलीज हुई फिल्म ‘रा.वन’ के वीएफएक्स शाहरुख खान की कंपनी ने ही बनाए थे
, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। ‘आदिपुरूष’ का वीएफएक्स देखने
के बाद ज्य़ादातर यूजर्स तो ‘रा.वन’ के वीएफएक्स की तारीफ करते हुए यहीं कर रहे है कि अगर
उस समय इस मूवी को लोग सपोर्ट करते तो ये इंडिया की बेस्ट 
वीएफएक्स  वाली फिल्म होती। 

1665223535 screenshot 3

1665223544 screenshot 5

1665223550 screenshot 4

इसी के साथ ट्विटर पर #WeWantRaOneBack भी कुछ समय पहले ट्रेंड
हो रहा है। इसी बीच ‘रा.वन 2’ की लीक्ड फुटेज सामने आने से लोग इसी उम्मीद में थे कि ‘रा.वन पार्ट 2’ आने वाला है, लेकिन अब लोगों की उम्मीदें टूटती नजर आ रही है। खैर शाहरूख खान और ‘रा.वन’ के फैंस तो यहीं
चाह रहे है कि जल्द की शाहरूख ‘रा.वन’ का सीक्वल लेकर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।