तारक मेहता छोड़ने की खबरों के बीच बढ़ी शैलेश लोढ़ा के फैंस की धड़कन, क्या इस पोस्ट मे छिपा है कोई सच? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तारक मेहता छोड़ने की खबरों के बीच बढ़ी शैलेश लोढ़ा के फैंस की धड़कन, क्या इस पोस्ट मे छिपा है कोई सच?

टीवी दुनिया के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर इन दिनों खबरों का

टीवी दुनिया के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर इन दिनों खबरों का बाजार गर्म है। इस शो के सेट से अक्सर कुछ न कुछ गॉसिप्स सामने आती ही रहती है। वही इस बार जो खबर आई उसने न सिर्फ शो के फैंस को हैरान किया, बल्कि उनका दिल भी तोड़ दिया। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि शो में तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा ने ये शो छोड़ दिया है। 
1652869682 4962 quota very few actors get a chance to do a show which creates historyquot shailesh lodha
उनका किरदार तो शो के अहम किरदार में से एक था, लेकिन फिर भी शैलेश ने ये बड़ा फैसला ले लिया। अब इन सब के बीच शैलेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के जरिए फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि कहीं उनके शो छोड़ने के पीछे की वजह, वह इस पोस्ट के जरिए बताने की कोशिश तो नहीं कर रहे।
1652869698 new project 69
शैलेश ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, ‘हबीब सोज़ साहब का एक शेर कमाल का है- यहां मजबूत से मजबूत लोहा टूट जाता है कई झूठे इकठ्ठे हों, तो सच्चा टूट जाता है’। शैलेश के इस पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। सभी उनसे इस शो को छोड़ने से मना कर रहे हैं। सभी रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वह ऐसा फैसला ना लें क्योंकि उनके किरदार को काफी पसंद किया जाता है और वह अगर इस शो का हिस्सा नहीं होंगे तो शो में मजा नहीं आएगा।

खबरों की माने तो शैलेश अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं हैं और उनकी डेट्स का सही इस्तेमाल भी नहीं किया जाता है। एक और वजह जो सामने आ रही है वह ये है कि शैलेश इस शो की वजह से बाकी चीजें नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने इस शो के चलते कई शोज के ऑफर ठुकराए हैं और वह अब आगे आने वाले मौकों को नहीं छोड़ना चाहते। खबर आई है कि मेकर्स शैलेश को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन लगता है शैलेश ने अपना पूरा मन बना लिया है।

1652869670 untitled design 2022 05 17t231542.159
वैसे अभी तक इस बारे में ना तो शैलेश और ना ही प्रोडक्शन हाउस की ओर से कोई ऑफिशियल बयान जारी किया गया है। दोनों की तरफ से ऑफिशयल स्टेटमेंट आना बाकी है। वहीं खबर ये भी आई है कि पिछले एक महीने से शैलेश शो की शूटिंग के लिए भी नहीं आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।