‘मेरे अँगने में’ फेमस टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा पिछले काफी वक्त से पति राजीव सेन से अलग रह रही हैं, बीते कुछ समय पहले दोनों के अलग होने की भी तमाम खबरे भी लगातार सामने आ रही थी, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आईं तस्वीरों में वो राजीव के साथ रोमांटिक पोज़ के साथ तस्वीरें खिचवाती नज़र आयी।
और ये तस्वीरें और किसी के नहीं बल्कि खुद उनके पति राजीव सेन द्वारा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गयी हैं। जिसमें राजीव एक्ट्रेस को बड़े ही प्यार भरे अंदाज में बर्थडे विश करते हुए दिखाई दिए और दोनों ने साथ मिलकर ढेरो पिक्चर्स क्लिक करवाई।
शेयर की गयी इन तस्वीरो में न सिर्फ ये लव बर्ड्स बल्कि इनकी नन्ही पारी ज़ियाना भी दिखाई दे रही हैं, और तस्वीरो को देखकर तो यह साफ़ लग रहा है कि दोनों एक बार फिर एक-दूसरे के साथ आ गए हैं। लेकिन ऐसा भी इनके बीच कई बार देखने को मिल चूका हैं।
इन सभी तस्वीरो को शेयर करते हुए राजीव ने फोटोज के कैप्शन में बेहद ही प्यार से बीवी को बर्थडे विशेज़ भी दी। उन्होंने लिखा, ‘जन्मदिन की बधाई चारु…आपको ढेर सारा प्यार, अच्छी सेहत और हमेशा खुशियां मिले।’
बता दे कि राजीव की शेयर की गई इन तस्वीरों में चारु का बहुत ही क्यूट लुक देखने को मिला है। प्रेगनेंसी के बाद चारु ने खुद को जिस तरह मेन्टेन किया हैं वह तो कबिलिये तारीफ हैं। इन तस्वीरो में एक्ट्रेस एक् शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस में नज़र आयी, वहीं राजीव कैजुअल लुक में हैंडसम लग रहे हैं।
इस तस्वीर में दोनों मिरर सेल्फी लेते हुए एक साथ काफी खुश लग रहे हैं, या यूँ कहे की ना सिर्फ दो बल्कि तीन यानि उनकी बेटी ज़ियाना भी इन तस्वीरो में बेहद प्यारी लग रही हैं। वहीं फैंस दोनों की इन तस्वीरों को देखकर एक बार फिर दंग होते नज़र आये। क्योंकि कुछ वक्त पहले ही इस कपल के बीच काफी विवाद देखने को मिला था। चारु ने राजीव पर धोखा देने तक जैसे कई बड़े आरोप लगाए थे उसके बाद इनका फिर एक बार साथ आ जाना वाकई शॉकिंग तो हैं।