ब्रेकअप की खबरों के बीच Hina Khan ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, धोखे से जुड़े पोस्ट का किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ब्रेकअप की खबरों के बीच Hina Khan ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, धोखे से जुड़े पोस्ट का किया खुलासा

पॉपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से लोगों के
दिलों में खास पहचान बनाने वाली हिना खान की जबरजस्त फैन फॉलोइंग है। हिना यूं तो
अपनी हर एक अदाओं और स्टाइल से फैंस को खुश करती रहती है, लेकिन बीते दिनों उन्होंने
अपने फैंस को एक बड़ा झटका दे डाला। बीते दिनों से ये खबरें छाई हुई है कि हिना और
उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल का ब्रेकअप हो गया है,लेकिन अब ये सारी बातें गलत साबित
होती हुई नजर आ रही है।

1670393340 hina

1670393358 fjsd6dbucaesuy9

हिना खान इन
दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। दरअसल
, हिना ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम पर 2 स्टोरी शेयर की थी। पहली
स्टोरी में उन्होंने लिखा
, ‘जो लोग आपके साथ विश्वासघात करते हैं उन पर
अंधविश्वास करने के लिए खुद को माफ करें। कभी-कभी अच्छा दिल बुरा नहीं देख पाता।
वहीं दूसरी स्टोरी में वो लिखती है- धोखा एकलौता सच है जो
बरकरार रहता है। लेट नाइट थॉट्स।

Hina Khan is over the moon as she finally gets to meet boyfriend Rocky  Jaiswal after long; shares an adorable pic - Times of India

हिना की इन पोस्ट
को देखने के बाद खबरें आने लगी कि हिना और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के बीच कोई
अनबन हो गई है। यहां तक कि दोनों के ब्रेकअप की खबरें तक आने लगी क्योंकि हिना की
बातों से सबको यहीं लग रह था कि उन्हें प्यार में धोखा मिला है। हिना की पोस्ट को
देखने के बाद उनके फैंस टेंशन में आ गए। हर कोई यहीं सवाल कर रहा था कि आखिर हिना को
हुआ क्या है। क्या सच में उनका ब्रेकअप हो गया है।
लेकिन अब हिना ने खुद इन खबरों पर विराम लगा दिया है।

अपने रिलेश्नशिप
में उथल पुथल की खबरों के बीच हिना ने अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करके सबको
हैरान कर दिया है। हिना ने अपने प्रोजक्ट
षडयंत्र का टीजर जारी किया है, जिसमें वो कहती है,  मैं फंसी हूं झूठ
और फरेब के जाल में
। इस टीजर को देखने के
बाद साफ हो गया कि हिना की वो दोनों स्टोरी उनके इस प्रोजेक्ट के लिए थी, ना कि
उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में। हिना की इस पोस्ट के बाद अब उनके फैंस ने चैन की
सांस ली है।

Hina Khan's birthday: Beau Rocky Jaiswal walks down memory lane, shares  beautiful video | Television News

बता दें कि हिना
खान और रॉकी जैसवाल करीब 13 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर साथ
में स्पॉट हो जाते है और एक दूसरे पर अपना प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते
है। ऐसे में इन दोनों की ब्रेकअप की खबरों ने सबको एक बड़ा झटका दे दिया था, लेकिन
हिना ने अपने फैंस की टेंशन दूर करते हुए उन्हें अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में
बताते हुए बड़ा सरप्राइज दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।