निया शर्मा संग लिंकअप के बीच पारस कलनावत ने सोशल मीडिया पर कर दिया गर्लफ्रेंड के नाम का ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निया शर्मा संग लिंकअप के बीच पारस कलनावत ने सोशल मीडिया पर कर दिया गर्लफ्रेंड के नाम का ऐलान

‘अनुपमा’ एक्टर पारस कलनावत से फैंस ने उनकी लव लाइफ को सवाल किया। फैंस ने उनसे सवाल किया

टीवी के मशहूर सीरियल अनुपमा से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले
एक्टर पारस कलनावत शो छोड़ने के बाद भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर
ने
अनुपमाके जरिए लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं
छोड़ी है। पारस कलनावत
 को हर कोई अब समर
के नाम से ही जानता है। लेकिन कुछ ही दिनों पहले पारस कलनावत ने
अनुपमाअलविदा कह दिया था। पारस अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चाओं
के बाजार में बने हुए है और इसी कड़ी में एक्टर ने सरेआम अब अपनी गर्लफ्रेंड के
नाम का ऐलान भी कर दिया है।

Paras Kalnawat Height, Age, Girlfriend, Family, Biography & More »  StarsUnfolded

बता दें कि इन दिनों पारस कलनावत सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रहे हैं। वह
अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। हाल ही में
उन्होंने इंस्टाग्राम पर
आस्क मी एनिथिंग
सेशन शुरू किया, जिसमें उनसे फैंस ने कई तरह के सवाल किये। एक फैन ने तो
पारस कलनावत से उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में भी पूछ लिया।

1661257983 screenshot 1

दरअसल, अनुपमाके एक्स समर यानी
पारस कलनावत से फैन ने सवाल किया
,
आपकी फिल्हाल गर्लफ्रेंड
कौन है
?” इस बात का जवाब देने से पारस कलनावत जरा भी नहीं कतराए।
उन्होंने सवाल के जवाब में कहा
, “नाच ही मेरी माशुका है और नाच ही मेरा फितूर
है।” एक्टर की ये स्टोरी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

Nia Sharma gets a sweet message from her good friend Arjun Bijlani

बता दें कि पारस कलनावत एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ एक शानदार डांसर भी हैं।
खास बात तो यह है कि एक्टर जल्द ही कलर्स के डांस रिएलिटी शो
झलक दिखला जा 10में भी आने वाले
हैं। वैसे पिछले काफी वक्त से एक्टर का नाम टीवी की सबसे हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा
के साथ जोड़ा जा रहा है। निया भी झलक दिखला जा में अपने डांस का तड़का लगाती नजर
आने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।