डाइवोर्स की खबरों के बीच बिग बॉस 16 में नजर आ सकते हैं चारू असोपा और राजीव सेन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डाइवोर्स की खबरों के बीच बिग बॉस 16 में नजर आ सकते हैं चारू असोपा और राजीव सेन

छोटे परदे का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस जल्द ही अपने नए यानी 16वें सीजन के साथ

छोटे परदे का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस जल्द ही अपने नए यानी 16वें सीजन के साथ वापसी करने जा रहे हैं। हालांकि अभी ये शो के डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गयी हैं। लेकिन शो का हिस्सा बनने वाले कंटेस्टेंट के नाम अभी से ही सामने आने लगे हैं।  जिसमे एक नाम सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और टीवी अभिनेत्री चारु असोपा का भी लिया जा रहा हैं। अक्सर अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। बीते कुछ महीनों से तो इनके तलाक की भी खबरें आ रही हैं।वही अब शो में ये अपने झगडे सुलझाने या बनाने आ रहे हैं। ये जानते हैं इस रिपोर्ट में । 
1661325105 135302050 743387776576740 636568794080669456 n
दरअसल ग्रुप से बातचीत में चारू असोपा ने कंफर्म किया है कि उन्हें बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट आने के लिए एप्रोच किया गया है। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें राजीव के साथ शो में नजर आने में कोई भी दिक्कत नहीं है। हालांकि,उन्होंने कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि राजीव शो का हिस्सा रहेंगे या नहीं है।वहीं, राजीव सेन ने इस पुरे मामले में कहा कि वे अभी भी समझ नहीं पा रहे हैं कि वो हां कहे या नहीं।बिग बॉस को लेकर मुझे अपने परिवार और दोस्तों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। तो देखेंगे कि चीजें कैसे काम करती हैं। मैं अभी भी ऑफर के बारे में सोच रहा हूं।” 
1661325123 210426156 1851540011693685 2163206375583247503 n
वही चारु असोपा और राजीव सेन साल 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे। बीते साल दोनों एक बेटी के एक माता- पिता भी बन गए हैं। बेटी के जन्म के कुछ महीनों बाद ही दोनों के कोर्ट में तलाक के लिए याचिका दर्ज कर दी थी। वही चारु ने तो इंस्टाग्राम पर अपना सरनेम तक चेंज कर लिया था। जहां एक्ट्रेस ने असोपा से असोपा सेन कर दिया था।
1661325141 297644358 762033968370005 6228942117688688146 n
बीते दिनों राजीव ने अपने इंस्टाग्राम पर चारू के साथ फोटो शेयर की थी, जिसके बाद लोगों को लगने लगा कि कपल के बीच में सब कुछ सही हो गया है। 
1661325173 276107582 1289398908212898 2824835296824455634 n
लेकिन मीडिया से बातचीत में चारू ने बताया कि उनका रिश्ता अब पहले जैसा नहीं होगा।वेल अब बिग बॉस के शो में इनका रिश्ता बनता हैं या बिगड़ता हैं ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।