पोर्न कॉन्ट्रोवर्सी के बीच शिल्पा शेट्टी के लिए फूल लेकर पहुंचा फैन, घर के बाहर लगी भीड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पोर्न कॉन्ट्रोवर्सी के बीच शिल्पा शेट्टी के लिए फूल लेकर पहुंचा फैन, घर के बाहर लगी भीड़

बॉलीवुड फिल्म अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी के मामले के चलते पुलिस कस्टडी में हैं।

 बॉलीवुड फिल्म अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इस वक्त पोर्नोग्राफी के एक मामले के चलते पुलिस कस्टडी में हैं। उन पर अश्लील फिल्में बनाने और ऑनलाइन माध्यम से लोगों के बीच प्रसारित करने के आरोप हैं। एक्ट्रेस के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनकी कोर्ट से पुलिस कस्टडी मांगी थी। जिसे आज कोर्ट ने बढ़ाकर अब 27 जुलाई तक के लिए कर दिया है।
1627105018 986093 shilpa shetty raj kundra
 इस बीच पुलिस राज कुंद्रा से पोर्नोग्राफी बिजनेस से जुड़े राज निकलवाने की कोशिशों में जुटी है। ऐसे मुश्किल वक्त में अदाकारा को सपोर्ट करने के लिए उनके चाहने वाले उनकी हिम्मत बंधा रहे हैं। शिल्पा के समर्थन में उनके फैन उनके घर के सामने भीड़ लगाकर खड़े नजर आए। वहीं एक्ट्रेस के एक फैन ने उन्हें फूल भी भेंट किए। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने यह वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। 
 वीडियो में एक फैन को फूलों का गुलदस्ता लिए देखा जा सकता है, जो एक्ट्रेस के घर के बाहर खड़ा है। वहीं एक्ट्रेस के घर के बाहर पुलिस की तैनाती भी देखी जा सकती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए जहां कुछ यूजर एक्ट्रेस के फैन की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे मजाकिया बता रहे हैं।
1627105062 thequint 2021 07 e0b3f289 e847 431c b5cf 6b7eb872040e 125237570 797910471063290 2056339252101300559 n 1
फिल्म अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अपने ऊपर लगे पोर्नोग्राफी के सभी आरोपों से इंकार किया है। यही नहीं, उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को भी गलत बताया है। जिसके बाद राज कुंद्रा के वकीलों ने हाई कोर्ट में गिरफ्तारी के खिलाफ अर्जी लगाई है। राज कुंद्रा बीते 5 दिन से जेल में है। जिसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने उनकी तरफ से सहयोग न मिलने की दलील देते हुए कोर्ट में कस्टडी बढ़ाने की अपील की थी। इसके बाद कोर्ट ने उनकी कस्टडी को और 4 दिन के लिए बढ़ा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।