बढ़ते धमकियों के बीच सलमान खान ने बदला अपनी फिल्म का टाइटल, अब ये होगा नया नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बढ़ते धमकियों के बीच सलमान खान ने बदला अपनी फिल्म का टाइटल, अब ये होगा नया नाम

बॉलीवुड के भाईजान इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में चल रहे हैं। दरअसल एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर

बॉलीवुड के भाईजान इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में चल रहे हैं।  दरअसल एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफ़ेशनल लाइफ तक लाइमलाइट में बने हुए हैं।  पर्सनल लाइफ में जहां सलमान की जान पर आ बनी हैं तो वही प्रोफ़ेशनल लाइफ में एक्टर अपन फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।  वही फिल्म से जुडी आए दिन नए अपडेट भी सामने आते रहते हैं।  कभी फिल्म के स्टारकास्ट बदलने के तो कभी फिल्म के लोकेशन।  लेकिन इसी बीच अब तो फिल्म का नाम तक बदलने की बातें भी सामने आ रही हैं। 
1654587598 salman khan 2
सलमान खान के फिल्म के नाम में हो सकता हैं बदलाव 
दरअसल बीते दिन धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अभिनेता ने इस खतरे के बीच भी अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग जारी रखने का निर्णय लिया है। यही कारण है कि अभिनेता अपने प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली फिल्म ‘भाईजान’ की शूटिंग के लिए मुंबई से हैदराबाद रवाना हो गए हैं।लेकिन इसी बीच अब खबरे ऐसी आ रही हैं की सलमान खान की फिल्म का नाम ‘कभी ईद कभी दिवाली’ नहीं बल्कि ‘भाईजान’ होगा। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 
1654587144 280672562 1188326281903990 7562752286014466120 n
फिल्म के कई  स्टारकास्ट में हो चुके हैं बदलाव 
वही सलमान की ये फिल्म आज कल जमकर लाइमलाइट में बना हुआ हैं।  क्यों की फिल्म से जुडी कुछ न कुछ फेरबदल की खबरे सामने आती रहती हैं।  जहां बीते दिन ये खबर आई थी की फिल्म में उनके जीजा आयुष और जहीर इकबाल भी नजर आने वाले थे। हालांकि अब उनके जीजा यानी आयुष शर्मा और जहीर इकबार इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।  और खबरों की माने तो ऐसा तक कहा जा रहा था की आयुष ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। हालांकि क्रिएटिव मतभेदों के चलते आयुष इस फिल्म से बाहर हो गए हैं।
1654587203 286095151 175047934943662 6373910958822905858 n
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी फिल्म 
1654587618 salman khan defamation case update religion
वही फिल्म में रेलाइसे होने के पहले ही इतनी सुर्खियां बटोर ली हैं की लोगों को अब इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार हैं। ऐसे में ये फिल्म 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जहां इस फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, राघव जुयाल और तेलुगू एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।