काफी समय से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक के रूमर्स फैले हुए हैं. दरअसस कई मौकों पर ये जोड़ी अलग-अलग ही नजर आई थी जिसके चलते ऐसी अफवाहें फैल गईं कि ऐश और अभिषेक की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है. हालांकि इस जोड़ी ने कभी भी अलग होने की अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया. इस बीच अभिषेक के दसवीं को-स्टार निमरत कौर संग रिलेशनशिप के रूमर्स भी फैले थे. लेकिन अब सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या और अभषेक बच्चन की लेतेट्स तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें कपल साथ में बेहद खुश नजर आ रहा है. इसी के साथ जोड़ी ने अपने अलग होने के रूमर्स पर ब्रेक लगा दिया है.
अभिषेक-ऐश्वर्या की साथ में तस्वीर वायरल
बता दें कि फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन ने अपने इंस्टा पर एक पार्टी की फोटो शेयर की है. तस्वीर में अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और सासु मां बृंदा राज के साथ हैप्पी तस्वीर क्लिक कराते नजर आ रहे हैं.
अभिषेक ने पत्नी और सासु मां संग दिए पोज
इस पार्टी की कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने भी शेयर की हैं. वह ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ पोज देती नजर आईं. लुक की बात करें तो ऐश्वर्या सिल्वर वर्क वाले ब्लैक सूट और अपने सिग्नेचर रेड लिप कलर में बला की खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे. वहीं तस्वीर में अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी के साथ ब्लैक शेरवानी में ट्विनिंग करते नजर आए.
फैंस की खुशी की नहीं कोई ठिकाना
फैंस ने अभिषेक और ऐश्वर्या को इस तरह खुश और साथ देखकर खुशी जाहिर कर रहे हैं और दोनों को ऐसे ही साथ रहने की सलाह भी दे रहे हैं. बता दें, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2007 में शादी की थी और उसके 4 साल बाद दोनों ने बेटी आराध्या बच्चन का स्वागत किया था. हालांकि, काफी समय दोनों के तलाक की अफवाहों ने उनके फैंस को परेशान कर रखा है, जिसकी शुरुआत अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों के अलग-अलग पहुंचे से हुई थी.
क्यों फैले थे अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक के रूमर्स
बता दें कि कई महीनों से यह अफवाह फैली हुई थी कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. इस साल जुलाई में जब ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुई थीं, तब से ऐसी अफवाहें फैलनी शुरू हुई थी कि बॉलीवुड के इस पावर कपल की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है. लेकिन हाल ही में एक वीडियो भी सामने आया जिसमें दिखाया गया कि अभिषेक भी अपनी बेटी आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन में मौजूद थे. वहीं इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लग रहा है कि कपल के बीच सब कुछ ठीक है. इसी के साथ फैंस भी राहत की सांस ले रहे हैं.