Aadar Jain संग ब्रेकअप की खबरों के बीच किस के साथ Candlelight डिनर पर गई Tara Sutaria? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aadar Jain संग ब्रेकअप की खबरों के बीच किस के साथ Candlelight डिनर पर गई Tara Sutaria?

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और उनके बॉयफ्रेंड आदर जैन के ब्रेकअप की खबरें बीतों दिनों सामने आई थीं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। पिछले दिनों खबरें आई थी कि तारा और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आदर जैन का ब्रेकअप हो गया है। इसी बीच तारा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसने एक बार फिर अदाकारा को सुर्खियों में ला दिया है। सामने आई तस्वीरों में तारा कैंडल लाइट डिनर करती दिख रही हैं।
1673680985 311999633 490800323093141 8191953865545201641 nअभिनेत्री तारा सुतारिया ने अपने ऑफिशिलय इंस्टाग्राम हैंडल पर कैंडल लाइट डिनर डेट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में चेयर पर बैठी नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के सामने एक कैंडल जली हुई है और उसकी लाइट उनके चेहरे पर पड़ रही है जिससे उनका चेहरा काफी चमक रहा है। फोटो में तारा सुतारिया अपने एक गाल पर हाथ रखकर कैमरे में देखकर पोज देती दिख रही हैं।

तारा ने इन फोटो पर कैप्शन देते हुए नेट किंग कोल के फेमस सॉन्ग ‘द वेरी थॉट ऑफ यू’ की लाइन लिखी हैं कि “मैंने केवल आपके बारे में सोचा और मैं छोटी-छोटी चीजें भूल गई। मैं दिन में सपने देखते हुए जी रही हूं। हां मैं एक राजा की तरह काफी खुश हूं। भले ही ये खराब लगे लेकिन मेरे लिए ये सब कुछ है।” इन तस्वीरों के सामने आने के बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि आदर जैन के बाद किसके साथ डिनर डेट पर गई हैं।
1673680964 82604084
हालांकि इंस्टा पोस्ट में तारा सुतारिया ने इस बात का खुलासा नहीं किया है लेकिन इंस्टा स्टोरी में तारा ने बताया है कि वह अपनी दोस्त श्रद्धा इंदर मेहता के इस खास डिनर डेट पर आईं हैं। वैसे बता दें कि एक वक्त ऐसा था तारा और आदर जैन को बी-टाउन का सबसे लविंग कपल कहा जाता था। तारा और आदर हर मौके पर एक साथ स्पॉट किए जाते थे। कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि तारा और आदर शादी करने वाले हैं मगर इसी बीच उनकी ब्रेकअप की खबरों ने सब पर विराम लगा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।