शोभिता धुलिपाला संग विदेश में वेकेशन मना रहे नागा चैतन्य, वायरल फोटो ने उड़ाए फैंस के होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शोभिता धुलिपाला संग विदेश में वेकेशन मना रहे नागा चैतन्य, वायरल फोटो ने उड़ाए फैंस के होश

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दावा

साउथ एक्टर नागा
चैतन्य और एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की जोड़ी फैंस को काफी पसंद थी। ऑन और ऑफ
स्क्रीन फैंस दोनों को हमेशा साथ देखना चाहते थे मगर दोनों की अलग होने से फैंस
बहुत बड़ा झटका लगा था। वहीं सामंथा से अलग होने के बाद से नागा चैतन्य अपनी लाइफ
में आगे बढ़ चुके हैं। पिछले काफी वक्त से नागा चैतन्य का नाम एक्ट्रेस शोभिता
धुलिपाला के साथ जुड़ा जा रहा है।

EXCLUSIVE: Naga Chaitanya has been living in a hotel ever since he and  Samantha decided to part ways | PINKVILLA

कहा जा रहा है कि नागा
चैतन्य और शोभिता एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन दोनों की डेटिंग की खबरों पर
दोनों की तरफ से कभी कोई रिएक्शन नहीं आया। वहीं अब नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला
की साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि
दोनों विदेश में साथ वेकेशन मना रहे है।

1669440466 315626712 849011342901008 6875967242921419464 n

साउथ अभिनेता नागा
चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला की एक फोटो इंटरनेट पर काफी देखी जा रही है।
इस फोटो में दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट्स पहने नजर आ रहे हैं। दोनों स्टार्स कैमरे
में देखकर स्माइल करते हुए पोज दिखाई दे रहे हैं। दोनों को साथ देखकर कुछ फैंस
काफी हैरान है तो वहीं नागा और सामंथा के फैंस दुखी हो गए है।

1669440368 316734405 134000349229854 1191561260567472030 n

सोशल मीडिया पर फोटो
के सामने आने के बाद कुछ फैंस का कहना है कि यह फोटो एडिट की गई है। दरअसल, एक
सोशल मीडिया यूजर ने नागा चैतन्य और शोभिता की फोटो को शेयर किया है साथ ही दोनों
के पीछे दिख रहे बैकग्राउंड की कुछ चीजों को हाईलाइट किया है जिससे लग रहा है कि
दो फोटो अलग अलग लोकेशन की है और दोनों को एडिट करके साथ किया है।

बता दें कि नागा
चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने दो साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में
शादी की थी। वहीं शादी के चार साल बाद 2021 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।
दोनों की अलग होने से दोनों के परिवार और फैंस को सबसे ज्यादा शॉक लगा था। हालांकि
तलाक के बाद अब तक सामंथा की लव लाइफ को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।