बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Amisha Patel पिछले काफी वक्त से फिल्मों से गायब हैं लेकिन वह किसी न किसी वजह चर्चा में आ ही जाती हैं। वह अपनी बोल्ड फोटो के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय बन ही जाती हैं। बता दें कि 40 साल की उम्र पार होने के बाद भी अमीषा ने अपनी खूबसूरती और फिगर को अच्छे से मैंटेन किया हुआ है जिसे देखकर उनकी कोई भी तारीफ करने लगे।
तो वहीं कई लोग उनकी हॉट तस्वीरें देखकर भड़क जाते हैं। और फिर मजाक बनाते हैं। जबकि Amisha Patel को इन सब चीजो से जरा भी फर्क नहीं पड़ता है और वह अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरों के लिए सोशल मीडिया पर जल्दी-जल्दी ही शेयर करती हैं।
हाल ही में Amisha Patel ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ हॉट फोटोज शेयर की थी और लोगों से पूछा था कि लेफ्ट साइड अच्छा है या फिर राइट। बता दें कि इस पर भी लोगों ने नेगेटिव कमेंट्स किए थे और अब फिर उन्होंने अपनी एक बोल्ड फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसके बाद और भी ज्यादा बवाल मच गया।
https://www.instagram.com/p/Bm3UV5qlBBV/?hl=hi&taken-by=ameeshapatel9
अमीषा पटेल एक बार फिर से हुई ट्रोल
Amisha Patel अपनी लेटेस्ट बोल्ड फोटोज के कारण जबरदस्त ट्रोल हो गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक हॉट फोटो शेयर की है इस फोटो में वह डेनिम शॉट्र्स और ऑफ शोल्डर टॉप पहने हुए दिखाई दे रही हैं। उनकी अदाएं होश उड़ाने वाली हैं। बोल्ड और हॉट फोटोज के बल पर उन्होंने कई यंग एक्टेसेज को मात दे दी है।
https://www.instagram.com/p/BnDitrmFrsf/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
वहीं लोगों ने इस फोटो पर उनका जमकर मजाक उड़ाया है। इस फोटो में लोगों ने उन्हें बेहद ही भद्दे कमेंट्स किए हैं। कुछ लोगों ने तो उन्हें आंटी कह दिया है। साथ ही Amisha Patel को कहा गया कि उम्र का ध्यान रखो। उम्र के हिसाब से काम करो। वहीं एक ने कहा कि आंटी अब बस करो। आपके इन फोटोज के बारे में क्या विचार है?
https://www.instagram.com/p/BnA7Ccelahq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
Amisha Patel आज भी उतनी ही हॉट और ग्लैमरस दिखती हैं जितना कि वह अपनी यंग एज में दिखती थी। वह अक्सर अपनी अपने सेक्सी अंदाज से चर्चा का विषय बनी रहती हैं। यही करण है कि उनकी ये सारी तस्वीरें देख उन्हें लोग दोबारा से बॉलीवुड में काम करने की सलाह देते हैं।
https://www.instagram.com/p/BnBgRR0Fqwk/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control