अमीषा पटेल ने फैसल पटेल के शादी के प्रपोजल पर तोड़ी चुप्पी, क्या रिलेशनशिप में है एक्ट्रेस? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमीषा पटेल ने फैसल पटेल के शादी के प्रपोजल पर तोड़ी चुप्पी, क्या रिलेशनशिप में है एक्ट्रेस?

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों एक खास वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में फैसल पटेल

कहो ना प्यार है और गदर जैसी हिट फिल्मे देने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों एक खास वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में फैसल पटेल ने एक्ट्रेस को सरेआम शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। प्रपोजल से पहले अमीषा ने फैसल के बर्थडे पर एक पोस्ट लिखा था, जिसने इन अफवाहों को और हवा दे दी कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है। बाद में फैसल ने शादी के प्रपोजल वाला पोस्ट भी डिलीट कर दिया था।
1641283774 beautiful ameesha patel style free download hd mobile images
अमीषा पटेल ने फैसल पटेल को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, ‘जन्मदिन की बधाई मेरे डार्लिंग फैसल पटेल। लव यू …’ इसके बाद से इस तरह की अफवाह है कि अमीषा पटेल फैसल पटेल को डेट कर रही हैं। वहीं अब इस पूरी अफवाह पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। साथ ही उन्होंने बताया है कि फैसल पटेल के साथ उनका कैसा रिश्ता है। अमीषा पटेल ने मीडिया से बातचीत की।

इस दौरान अमीषा पटेल ने फैसल पटेल के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा, ‘यह बहुत हैरान कर देने वाला है। मैं और फैसल एक-दूसरे को सालों से जानते हैं। मेरी उनके साथ उनकी बहन से भी दोस्ती है। वह जो मैसेज था वह सिर्फ मजाक था। इससे ज्यादा कुछ नहीं। मैं सिंगल हूं और सिंगल ही खुश हूं। मैं अभी किसी भी रिलेशनशिप में इंट्रेस्टेड नहीं हूं। फैसल एक ऐसा इंसान है जिसे ऐसे जोक्स क्रैक करना पसंद है।’

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘हम दोनों पॉलिटिकल बैकग्राउंड से आते हैं। मेरे दादा, बैरिस्टर रजनी पटेल ने इंदिरा गांधी के साथ काम किया, जबकि श्री अहमद पटेल ने सोनिया गांधी के साथ काम किया। हमारे परिवार एक-दूसरे को तीन पीढ़ियों से जानते हैं। मैं अहमद अंकल के बहुत करीब थी। फैसल और मेरे कई दोस्त भी कॉमन हैं।’
1641283859 wp4036999

अमीषा पटेल ने अपनी शादी को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा, ‘मैं जानती हूं कि बहुत से सितारे शादी कर रहे हैं, लेकिन मेरी इस रेस में शामिल होने की कोई प्लानिंग नहीं है। मैं सिंगल रहकर खुश हूं और अपनी मर्जी से अपना काम करती हूं। मुझे लगता है कि रिलेशनशिप में होना इमोशनली बहुत थका देने वाला होता है। इस समय मेरे पास उसके लिए वक्त नहीं है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।