Johnny Depp के साथ मानहानि केस में समझौता करेंगी Amber Heard, बोलीं- 'मैंने बेइज्जती झेली…' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Johnny Depp के साथ मानहानि केस में समझौता करेंगी Amber Heard, बोलीं- ‘मैंने बेइज्जती झेली…’

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंबर हर्ड और जॉनी डेप का मानहानी केस एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप और उनकी एक्स वाइफ एक्ट्रेस एम्बर हर्ड दोनों ही पिछले काफी वक्त से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। जहां एम्बर ने अपने एक्स हसबैंड जॉनी पर गंभीर आरोप लगाए थे तो वहीं एक्टर ने भी उन पर मानहानि का मुकदमा ठोक दिया था और उसे जीत भी गए थे। वहीं अब एक्ट्रेस एम्बर हर्ड ने सोशल मीडिया ने ये ऐलान किया है कि वह समझौता करने के लिए तैयार हैं जिसकी वजह से एक बार फिर दोनों स्टार्स सुर्खियों में आ गए हैं।
1671538100 257434611 427147558965483 8221552744804673263 n
हॉलीवुड एक्ट्रेस एम्बर हर्ड ने समझौते की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबे चौड़े पोस्ट के जरिए बताई है। वैसे एक्ट्रेस ने ये फैसला तब लिया है जब वर्जीनिया ज्यूरी ने उन्हें मानहानी मामले में 10 बिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया। मानहानी के केस के दौरान एम्बर ने अपने एक्स हसबैंड पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे लेकिन उन्हें कोर्ट में साबित नहीं कर पाई थी। इसी के चलते जॉनी डेप द्वारा मानहानी केस में एक्ट्रेस हार गई थी।
1671538144 dqda
वहीं अब एम्बर हर्ड ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने लिखा- “काफी विचार-विमर्श के बाद मैंने वर्जीनिया में अपने एक्स हसबैंड की तरफ से दायर किए गए मानहानि केस को निपटाने के लिए एक बहुत कठिन फैसला लिया है। मेरे लिए यह कहना बहुत जरूरी है कि मैंने उन आरोपों को नहीं अपनाया है। मैंने अपनी सच्चाई का बचाव किया और ऐसा करने में मेरा जीवन, जैसा कि मैं जानती थी, खत्म हो गया। सोशल मीडिया पर मैंने जिस बदनामी का सामना किया है, वह उन बातों को बयां करता है, जिसमें आगे आने पर महिलाओं को फिर से पीड़ित किया जाता है।”

इसी के साथ उन्होंने आगे बताया कि “अब मेरे पास आखिरकार उस चीज से छुटकारा पाने का मौका है जिसे मैंने छह साल पहले छोड़ने की कोशिश की थी। मेरी आवाज को दबाया नहीं जा रहा है। ये फैसला मैंने अपनी लाइफ को बचाने के लिए भी लिया है। ऐसा करते मैं अपनी लाइफ को बर्बाद होने से बचा सकती हूं। समय कीमती है इसलिए मैं शांतिपूर्वक और इज्जत के साथ उसे बिताना चाहती हूं। कानूनी प्रक्रिया के चलते मैं सालों तक बंधी रहीं। अब मैं शारीकि, मानसिक और आर्थिक रूप से अब कोई जोखिम नहीं उठा सकती हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।