विज्ञान के मुताबिक Johnny Depp की एक्स वाइफ Amber Heard हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विज्ञान के मुताबिक Johnny Depp की एक्स वाइफ Amber Heard हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला

हाल ही में अपने एक्स हसबैंड जॉनी डेप से मानहानि केस हारने के बाद एम्बर हर्ड एक बार

हाल ही में अपने एक्स हसबैंड जॉनी डेप से मानहानि केस हारने के बाद एम्बर हर्ड
एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस को दुनिया का सबसे खूबसूरत चेहरा
बताया गया है। ट्रेडिशनल फेस मैपिंग प्रोसीजर का इस्तेमाल कर
, ये घोषित किया गया है कि हॉलीवुड एक्टर एम्बर
हर्ड और रॉबर्ट पैटिनसन के पास दुनिया का सबसे खूबसूरत चेहरा है।

1656159514 download 1654161599

एम्बर हर्ड को मिली ये उपाधि

1656159540 262878765 144748164605455 5946986349707382029 n

बता दें कि ब्रिटेन के एक सर्जन ने दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के बारे में
साइंटिफिक तौर पर रिसर्च की था। अपनी इस रिसर्च में ब्रिटिश सर्जन ने हॉलीवुड
एक्ट्रेस एम्बक हर्ड को सबसे खूबसूरत होने की उपाधि दी है। सर्जन ने साइंस के जरिए
एक तरीका खोज निकाला है
, जिसके आधार पर किसी की खूबसूरती को मापा जाता है।
यह तकनीक
 फेशियल मैपिंग कहलाती है।

बैटमैन स्टार बने सबसे सुंदर आदमी

1656159550 96677406 2590387001216781 2634164684680586985 n

जहां एंबर को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला की उपाधि मिली है वहीं फेशियल मैपिंग
तकनीक के द्वारा बैटमैन स्टार रॉबर्ट पैटिनसन दुनिया में सबसे सुंदर आदमी
हैं। रॉबर्ट पैटिनसन 92.15 प्रतिशत सटीकता के साथ दुनिया के
सबसे सुंदर व्यक्ति हैं
, इसके बाद मैन ऑफ स्टील स्टार हेनरी कैविल 91.64
प्रतिशत सटीकता के साथ और ब्रैडली कूपर 
90.55 के साथ और ब्रैड पिट  90.51
प्रतिशत के साथ  तीसरे और चौथे स्थान पर
हैं।

गोल्डन रेशियो ऑफ ब्यूटी

1656159587 285556448 4645449912221686 5164199567949444559 n

फीएक ग्रीक
फेस-मैपिंग तकनीक है
, जिसे ग्रीक गोल्डन रेशियो ऑफ ब्यूटी 1.618 के
रूप में भी जाना जाता है।
इस तकनीक के इस्तेमाल से पाया गया कि एक्वामैन
स्टार एम्बर का चेहरा ग्रीक गोल्डन रेशियो से 91.85 प्रतिशत सटीक है
उसके बाद किम कार्दशियन 91.39 प्रतिशत और
केंडल जेनर
90.18 
प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

जॉनी डेप से मानहानि केस हारी एंबर

पिछले काफी टाइम से एंबर हर्ड और जॉनी डेप के बीच चल रहा है मानहानि केस किसी
ना किसी वजह से सुर्खियों में बना हुआ था। इस हाई प्रोफाइल मानहानि मुकदमे में
जॉनी डेप को जूरी ने निर्दोष पाते हुए एम्बर को 
हरजाने के तौर पर करीब 10 मिलियन डॉलर का मुआवजा देने के आदेश दिए थे। अपने
पति से केस हारने के बाद अब एक्टेस दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब अपने
नाम कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।