दुनियाभर में अपनी बदनामी कराने के बाद एंबर हर्ड के बदले सुर, जॉनी डेप को लेकर कह दी ऐसी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुनियाभर में अपनी बदनामी कराने के बाद एंबर हर्ड के बदले सुर, जॉनी डेप को लेकर कह दी ऐसी बात

हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि का केस जीत गए। एक्टर ने पार्टी भी की

हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप ने अपनी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड के खिलाफ
मानहानि केस दुनियाभर में लाइमलाइट में बना हुआ है। लंबे वक्त तक चले इस केस में आखिरकार
एक्टर को जीत मिली, इसी के साथ एंबर को 1.5 अरब रुपये बतौर मुआवजा देने का आदेश भी
सुनाया गया। इस हाईप्रोफाइल केस पर सभी ने अपनी नजरें टिकाई हुई थी।

1655373257 272662238 303815438473849 368066343879303643 n

इस केस में हर दिन चौंकाने वाली बातें सामने आती रही। एंबर ने अपने पूर्व पति के
खिलाफ जबरन सेक्स जैसे कई बड़े खुलासे किए। जिसने हर किसी की नजरों में एक्टर की
इमेज को खराब कर दिया था। हालांकि अब केस हारने के बाद एंबर के बोल बदल गए है इतना
ही नहीं एंबर का जॉनी के लिए प्यार भी जग गया है।

1655373445 gettyimages 1240856671 brick 746b822de3abc332b72ba8080ae23221623eb753

एबंर हर्ड ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह अपने एक्स
हसबैंड जॉनी डेप से आज भी बेइंतहा प्यार करती है और उन्होंने ये सब अपने रिश्ते को
बचाने के लिए किया। एंबर ने कहा,
मैं उससे प्यार
करती हूं। मैं उसे पूरे दिल से प्यार करती थी। मैंने पूरी कोशिश की कि मैं एक गहरे
टूटे हुए रिश्ते को बचा सकूं
, लेकिन मैं ऐसा कर
नहीं पाई।

1655373461 feature image johnny and amber

उन्होंने अपनी बात पर कायम रहते हुए कहा, ‘मेरे मरने के दिन तक मैं
अपनी गवाही के हर शब्द पर कायम रहूंगी। मैंने बहुत सारी गलतियां की हैं
, लेकिन मैंने हमेशा सच कहा है। उनके वकील ने जूरी को वास्तविक मुद्दों से
विचलित करने में बेहतर काम किया है। ये अब तक की सबसे अपमानजनक और भयानक बात है।
मैंने अपने पूरे रिश्ते में भयानक और अफसोसजनक बातें कहीं। मैंने हॉरिबल तरीके से
बिहेव किया
, लगभग खुद को पहचानने योग्य नहीं। मुझे बहुत
अफसोस है।

1655373499 273923002 353992763032474 4994749284630390943 n

बता दें कि जॉनी और एंबर की पर्सनल लाइफ जो सबसे छुपी हुई थी इस केस के दौरान
पूरी दुनिया के सामने आ गई है। सोशल मीडिया पर तो इनके रिश्तें को लेकर काफी बातें
भी की गई। एंबर ने केस के दौरान एक्टर पर इतने गंभीर आरोप लगाए, जिसे सुनकर हर
किसी की रुह तक कांप गई। इन्ही आरोपों के चलते एक्टर को अपनी कई बड़ी फिल्मों से
भी हाथ धोना पड़ गया।

1655373511 16521088008239

गौर करने वाली बात यह है कि कोर्ट ने 1 जून को अपना फैसला एक्टर के हक में
सुनाया था। इसी के साथ कोर्ट ने पाया कि एंबर अपने आरोपों को सबूतों के साथ साबित
नहीं कर पाई हैं। दूसरी तरह एक्टर ने अपने ऊपर गले सभी आरोपों का जवाब दिया और इसी
वजह से जॉनी केस जीतने में कामयाब रहे और एंबर ये केस हार गईं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।