अमरनाथ यात्रा ने Sai Pallavi की शक्ति को दी चुनौती, पेरेंट्स संग दर्शन कर इमोशनल हुईं एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमरनाथ यात्रा ने Sai Pallavi की शक्ति को दी चुनौती, पेरेंट्स संग दर्शन कर इमोशनल हुईं एक्ट्रेस

हाल ही में एक्ट्रेस ने अमरनाथ यात्रा पूरी की है। खास बात तो ये है कि वो अमरनाथ

साउथ एक्ट्रेस का बोल बाला इस वक़्त पूरी दुनिया में है। इन दिनों साउथ की हसीनाएं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को पॉपुलैरिटी के मामले में कड़ी टक्कर दे रही हैं। ऐसे में साई पल्लवी भी किसी से कम नहीं हैं। वो यूं तो लाइम लाइट से दूर रहती हैं मगर उनकी फिल्में उन्हें खूब सुर्खियां बटोरने में मदद करती हैं। इसके अलावा साई पल्लवी की खूबसूरती पर भी फैंस फ़िदा हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अमरनाथ यात्रा पूरी की है। खास बात तो ये है कि वो अमरनाथ यात्रा करने अपने माता-पिता के साथ गई थीं। 
1689413001 280301209 570196461091251 4453703922030746803 n
वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है और अपनी इस जर्नी को लेकर अपना इमोशनल अनुभव शेयर किया। इतना ही नहीं इस पोस्ट में उन्होंने अपने फैंस के लिए अपनी इस अमरनाथ यात्रा से कुछ झलकियां भी शेयर की हैं। आपको बता दें, एक्ट्रेस की ये जर्नी खूबसूरत तो थी ही साथ ही मुश्किल भरी भी रही। 
1689412925 sai pallavi 165520392430
अब शेयर की गई तस्वीरों की बात करें तो पहली फोटो में साई पल्लवी के माता-पिता नजर आ रहे हैं। वहीं, एक वीडियो में साई मुश्किल रास्तों से अमरनाथ की यात्रा करती हुई दिखाई दे रही हैं। दूसरी और तीसरी फोटो में साई, बाबा के दर्शन करने के बाद पोज देती दिख रही हैं। इस पोस्ट शेयर करते हुए साई पल्लवी ने कैप्शन में लिखा, “अमरनाथ यात्रा, मैं उनमें से हूं जो कभी भी बहुत पर्सनल विचार शेयर करना पसंद नहीं करती लेकिन मैं इस तीर्थयात्रा के बारे में लिखना चाहती हूं जिसे मैं लंबे समय से करना चाहती थी। लगभग 60 साल के माता-पिता को लाना भावनात्मक रूप से एक तरह से परीक्षण करने जैसा है जिसे कोई समझा नहीं सकता। उन्हें हांफते हुए और अपनी छाती पकड़कर, बर्फ के बीच फिसलन भरे रास्तों पर ब्रेक लेते हुए देखकर मैंने सर्वशक्तिमान भगवान से सवाल किया, आप इतनी दूर क्यों हैं?”
1689413026 358811120 6365937960188375 5634331019872022838 n
साई पल्लवी ने आगे लिखा, “और जब मैं दर्शन के बाद वापस चली तो मुझे इसका जवाब मिल गया। जैसे ही मैं पहाड़ी से नीचे चली, मैंने कुछ आश्चर्यजनक देखा: जब लोगों ने देखा कि कुछ यात्री हार मानने की कगार पर हैं, तो वे एक लंबी सांस लेते हैं और “ओम नमः शिवाय” का जाप करते हैं, और तुरंत वही यात्री वापस जाप करते हैं और खुद को ऊपर ले जाते हैं। पवित्र गुफा में भोले नाथ की पूजा करने की इच्छा पूरी करने के लिए घोड़े और गांव वाले यात्रियों को उठाकर ले जाते हैं।”

“हम जैसे लाखों श्रद्धालुओं के लिए इस यात्रा को यादगार बनाने वाले श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के सभी लोगों को मेरा प्रणाम! निस्वार्थ सेवा, बलिदान और कर्तव्य की भावना से हर समय हमारी रक्षा करने के लिए सेना, सीआरपीएफ, पुलिस को धन्यवाद। ये जगह शक्तिशाली है क्योंकि ये ऐसी निस्वार्थ सेवा के कार्यों का गवाह है। हमारी संपत्ति, सुंदरता और शक्ति के बावजूद, ये एक स्वस्थ शरीर, मजबूत दिमाग और एक दिल है जो दूसरों की मदद करता है, जो पृथ्वी पर हमारी यात्रा को जीने लायक बनाता है।”

1689412845 08d7d9b8ed12145cab57d27b1cc314933be4f
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “अमरनाथ यात्रा ने मेरी इच्छा शक्ति को चुनौती दी, मेरे शरीर का परीक्षण किया और मुझे साबित कर दिया कि ये जीवन स्वयं एक तीर्थयात्रा है और अगर हम एक दूसरे के लिए नहीं हैं तो हम एक मृत जाति हैं! और कुछ लोगों को मेरा हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने अमरनाथ पवित्र गुफा की इस पूरी यात्रा को संभव बनाया।” अब साई पल्लवी की अमरनाथ यात्रा की तस्वीरें और वीडियो और उनका ये सोशल मीडिया नोट काफी पसंद किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।