रमजान के बीच Aly Goni ने किया उमराह, लेकिन एक गलती से हुए ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रमजान के बीच Aly Goni ने किया उमराह, लेकिन एक गलती से हुए ट्रोल

रमजान में उमराह करने पर Aly Goni को मिली तारीफें और ट्रोलिंग

मुसलमानों का पाक महीना रमजान चल रहा है. इस खास महीने में टीवी एक्टर अली गोनी ने उमरा किया है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है. अली ने सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. ये फोटो सऊदी अरब के मक्का शहर की हैं. अली काबा के पास नजर आ रहे हैं. वो सफेद लिबास में दिख रहे है. जिसको लेकर अब एक्टर बुरी तरह से ट्रोल होते हुए नजर आए. जानिए पूरा मामला क्या है.

रमजान में मक्का पहुंचे अली गोनी

अली गोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जहां हाल ही में एक्टर ने मक्का से उमराह की अपनी दो तस्वीरें शेयर की. इसमें से पहली तस्वीरें में सफेद लिबास में नजर आए. उन्होंने आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है. वहीं दूसरी तस्वीर में अली विक्ट्री साइन बनाते दिखे. इस फोटो में उन्होंने चेहरे पर मास्क, आंखों पर चश्मा पहना हुआ है. एक्टर ने अपना सिर भी पूरी तरह से मुंडवा लिया है.

अली गोनी ने रमजान में किया उमराह

अली ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘अल्हम्दुलिल्लाह… रमजान के दौरान उमराह करना हज के बराबर है और पैगंबर मुहम्मद ने कहा मेरे साथ हज करने के बराबर है.’ अली की इन तस्वीरों पर जहां उनके फैंस प्यार लुटाते दिखे. वहीं कुछ यूजर्स एक्टर को बुरी तरह से ट्रोल करते हुए भी दिखाई दिए.

aly goni comment

अली गोनी के पोस्ट पर लोगों के कमेंट

दरअसल, फोटो में अली के बाएं हाथ पर टैटू बना है. वो इसी वजह से ट्रोल हो रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “पहले टैटू हटवाइए.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “भाई आप अपनी बॉडी से टैटू हटवा दीजिए प्लीज ये सब हराम है.” एक और यूजर ने कमेंट किया, “टैटू बना हुआ है भाई आपके हाथ पर. इसी हालत में आप नमाज और उमरा कर लेते हो.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।