Aly Goni-Jasmin Bhasin: लिवइन में रहेंगे अली गोनी और जैस्मिन भसीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aly Goni-Jasmin Bhasin: लिवइन में रहेंगे अली गोनी और जैस्मिन भसीन

477243795184813653790547072874844057434058249n

अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं, ये दोनों एक-दूसरे को पिछले पांच साल से डेट कर रहे हैं, अब दोनों ने साथ रहने का फैसला लिया है

42218676514242320851659428279871137712419492n

जैस्मिन और अली ने साथ में एक बड़ा फैसला लिया है, दोनों ने अपने व्लॉग में इस फैसले के बारे में बताया है, जैस्मिन और अली ने सालों की डेटिंग के बाद लिवइन में रहने का फैसला लिया है

27029015146303575436841233994587995531383566n

अब जैस्मिन और अली साथ में शिफ्ट होने वाले हैं, उन्होंने साथ में रहने के लिए एक 6 बीएचके फ्लैट भी ले लिया है, जिसे जैस्मिन रेनोवेट करवा रही हैं

33268612634390100596813742179308237269192289n

लिवइन में रहने पर अली ने कहा- हम ये फैसला रिश्ते के 5 साल पूरे होने पर लेना चाहते थे, बहुत मुश्किल से हमे घर मिला है, हम एक बड़ा घर चाहते थे और हमे अलग कमरे चाहिए थे

479486047184826150170547076388705717579841764n

जैस्मिन ने कहा- मुझे इस घर को ढूंढने में 6 महीने लग गए और अब इसके इंटीरियर में मुझे 6 महीने और लगने वाले हैं, साथ ही बताया कि लिवइन में रहने पर अली काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं

470099902184872788350561218343392733583203960n

जैस्मिन ने हंसते हुए कहा- अब आपको हमारी लड़ाइयां भी देखने को मिलेंगी, उन्होंने बताया कि साथ रहने के लिए उन्होंने 6BHK लिया है, मगर अपनी जरुरत के हिसाब से इसे 4 BHK में बदल देंगे

2455688119083450898111665731948416084439199n

अली ने कहा- ये मेरे लिए बहुत बड़ा कदम है क्योंकि मैं कभी किसी के साथ नहीं रहा हूं, जैस्मिन ने भी इस आइडिया को एक्सेप्ट करने में काफी समय लिया था

27462995125034044897955209008572580171305796n

बता दें फैंस को अली और जैस्मिन की शादी का बेसब्री से इंतजार है, दोनों हर त्योहार साथ में मनाते हैं, ईद के मौके पर जैस्मिन अली के साथ उनके घर कश्मीर जाएंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।