Jasmin Bhasin के साथ शूटिंग करते समय घायल हुए Aly Goni, वीडियो में दर्द से कराहते दिखे एक्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jasmin Bhasin के साथ शूटिंग करते समय घायल हुए Aly Goni, वीडियो में दर्द से कराहते दिखे एक्टर

अपने गाने की शूटिंग के दौरान अली गोनी चोटिल हो गए और उनकी हालत कितना ख़राब है ये

पॉप्लर टीवी एक्टर अली गोनी ने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है। एक्टर अबतक कई बड़े शोज का हिस्सा बन चुके हैं। हाल ही में उन्हें बिग बॉस के बाद इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि अब वो किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। इस शो के बाद उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ काफी सुर्खियां बटोर है। दरअसल, एक्टर ने बिग बॉस के घर में अपनी खास दोस्त जैस्मिन भसीन के लिए एंट्री ली थी। हालांकि, बाद में उनकी केमिस्ट्री को देखकर फैंस को समझ आ गया कि इन दोनों के बीच कुछ चल रहा है। 
1692258792 323312224 673099627872164 890234781173923783 n
   
शो खत्म होते-होते इनका रिश्ता और भी मजबूत हो गया। अब सब सभी लोग इनकी लव स्टोरी से वाकिफ हैं। ऐसे में अक्सर इस कपल को साथ में स्पॉट किया जाता है। ये दोनों कई शोज में भी साथ दिखाई पड़ते हैं। वहीं, साथ में  इनके कई म्यूजिक वीडियो भी फैंस को देखने को मिले हैं। ऐसे में अब अपने एक म्यूजिक वीडियो के दौरान हुए हादसा का अली गोनी ने खुलासा किया है। आपको बता दें, अब अली गोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और अपने घायल होने की खबर अपने चाहने वालों को दी है। 
1692258837 [image] 1795609
दरअसल, अपने गाने की शूटिंग के दौरान अली गोनी चोटिल हो गए और उनकी हालत कितना ख़राब है ये तो आप इस वीडियो में ही देख सकते हैं। आपको बता दें, ‘अल्लाह दे बंदेया’ की म्यूजिक वीडियो के शूट के दौरान एक्टर दर्द से चीख उठे थे। अब उन्होंने उस वक़्त का एक बीटीएस क्लिप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने टीम और लेडी लव जैस्मीन को थैंक्यू भी कहा है।

उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक नोट में लिखा, “इस पहाड़ पर चढ़ते समय मेरा पैर मुड़ गया। किसी को बोला नहीं क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि शूटिंग में देरी हो क्योंकि ये हमारा आखिरी दिन था और फिर आखिरकार शॉट के बाद मैं दर्द और ब्लैकआउट के साथ लेटा हुआ था। फिर हम अस्पताल गए, एमआरआई किया और पता चला कि 3 लिगामेंट फटे हुए थे और कई मोचें थीं और फिर मुझे 8 हफ्ते के लिए बेड रेस्ट करने के लिए कहा गया। मेरी अच्छी देखभाल करने के लिए जैस्मीन भसीन और देसी मेलोडीज टीम को स्पेशल थैंक्स।”

1692258853 [image] 5606933
अब एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हर कोई उन्हें अब अपना ध्यान रखने की सलाह देता नज़र आ रहा है। साथ ही फैंस अली का ध्यान रखने के लिए जैस्मीन भसीन की तारीफें करते भी दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें, अली गोनी और जैस्मीन भसीन का ये वीडियो 9 अगस्त, 2023 को रिलीज हुआ था। लेकिन अब अली ने इसके पीछे की कहानी अपने फैंस को सुनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।