यूजर्स ने अली गोनी को बताया जैस्मिन भसीन का बॉडीगार्ड,एक्टर ने ऐसे जवाब देकर की सभी की बोलती बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूजर्स ने अली गोनी को बताया जैस्मिन भसीन का बॉडीगार्ड,एक्टर ने ऐसे जवाब देकर की सभी की बोलती बंद

टीवी इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा जैस्मिन भसीन इन दिनों सलमान खान के विवादित टीवी शो बिग बॉस के

टीवी इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा जैस्मिन भसीन इन दिनों सलमान खान के विवादित टीवी शो बिग बॉस के सीजन 14 का हिस्सा बनी हैं। इन दिनों जैस्मिन अपने खेल और रणनीति के कारण खूब चर्चा में है। ऐसे में शो के बाहर जैस्मिन भसीन के फैंस और उनके करीबी अभिनेत्री के बिग बॉस ट्रॉफी जितने की दुआएं करते रहते हैं। लेकिन अब जैस्मीन भसीन के लिए जीत की कामना करने की वजह से एक्टर अली गोनी को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है। 
1602933917 36
जैस्मिन भसीन को सपोर्ट करने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अली गोनी को उनका बॉडीगार्ड तक कह दिया है। वहीं अब अली गोनी ने इन ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है। मालूम हो कि अली गोनी भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वहीं उन्हें ट्रोल करने वाले सोशल मीडिया की जनता को अली ने ट्विटर पर मुंह तोड़ जवाब दिया है,इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने यह भी कहा वो अपने दोस्तों के लिए जिंदगी भी कुर्बान कर सकते हैं। 
1602933890 35
यहां देखें अली गोनी का ट्वीट…
अली गोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्रोलर्स के लिए लिखा, लोग बोल रहे हैं मैं ज्यादा सपोर्ट कर रहा हूं, बॉडीगार्ड और पता नहीं क्या क्या… तो बच्चों सुनों इसे दोस्ती बोलो या प्यार बोलो ! मैं ऐसे ही दोस्ती निभाता हूं जब निभाने का टाइम आता है। हम जान भी देते हैं दोस्ती के लिए। क्या करें हम तो ऐसे ही हैं भाई साहब, धन्यवाद। 
1602933615 screenshot 6
वैसे अब एक्टर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं जैस्मिन भसीन के फैंस भी अली के इस ट्वीट को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। याद दिला दें,बीते शुक्रवार को अली गोनी ने इंस्टा के जरिए जैस्मिन भसीन को बिग बॉस शो में बने रहने के लिए अपने फैंस से जैस्मीन को वोट करने की अपील की।
1602933950 37 
अली गोनी और जैस्मीन की तस्वीर
दरअसल अभिनेता ने अपनी और जैस्मिन भसीन के साथ एक तस्वीर शेयर की साथ ही फैंस से वोट करने के लिए भी कहा। परंतु इस दौरान कुछेक सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की और जिसके जबाव में अली गोनी चुप नहीं बैठे। 

खैर,मीडिया में इस तरह की खबरें भी है कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि अली गोनी या जैस्मिन की तरफ से ऐसी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।