सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बाइक की सवारी और नारियल पानी पीने के साथ ही सद्गुरु ने किए डांस मूव्स, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बाइक की सवारी और नारियल पानी पीने के साथ ही सद्गुरु ने किए डांस मूव्स, वीडियो वायरल

योगी सद्गुरु के जिंदगी को देखने के नजरिए से लोग काफी ज्यादा प्रभावित रहते है। सद्गुरु को कई

इंडस्ट्री के हैडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती
है। सिद्धार्थ की हाल ही में
फिल्म ‘थैंक गॉड’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अपनी फिल्मों के साथ साथ सिद्धार्थ
अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बने रहते है। इन दिनों फिल्मी गलियारों
में उनकी और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी की शादी की खबरें छाई हुई है।
इसी बीच अब सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक बेहद मजेदार वीडिया वायरल हो रहा है जिसमें वो योगी
सद्गुरु के साथ नजर आ रहे है।

People Question Sadhguru's Use Of 'Dimension' In Twitter Quote & Turn It  Into A Meme

योगी सद्गुरु को
कौन नहीं जानता होगा। उनके इस जिंदगी को देखने के नजरिए से लोग काफी ज्यादा
प्रभावित रहते है। सद्गुरु को कई लोग पसंद करते है और उनके विचारों और कही बातों
को अपने जीवन में फॉलो करने का प्रयास भी करते है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ
मल्होत्रा योगी सद्गुरु से मुलाकात करते नजर आए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर
काफी वायरल हो रहा है। 

सिद्धार्थ
मल्होत्रा ने खुद इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सद्गुरु के साथ
काफी मस्ती करते नजर आ रहे है। इस वीडियो में सद्गुरु और सिद्धार्थ ने साथ में बाइक
की सवारी की तो वहीं नारियल पानी का भी आनंद
उठाया। साथ ही दोनों
मिट्टी बचाओपहल के बैनर को पकड़े हुए
नजर आए। इतना ही नहीं, सद्गुरु सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनके ही गाने ‘काला
चश्मा’ पर डांस मूव्स भी करते नजर आए।

When 'Shershah' Star Sidharth Malhotra Had A 'Bike Session' With Sadhguru -  odishabytes

अपने इस वीडियो के
साथ 
सिद्धार्थ कैप्शन में लिखते है,पैरों को टैप
करना
, फिल्मों पर बात करना और #HealthyFuture की ओर केवल
सद्गुरु के साथ एक बेहतर कल के लिए
#SaveSoil की राह पर चलना।इसके साथ ही सिद्धार्थ ने सद्गुरु के लिए कहा
कि उन्होंने अच्छे मूव्स किये और अब इसके बाद उनकी विशेषता वाली फिल्म यानि कि मिट्टी
बचाओ पर एक फिल्म बनेगी जो लोगों को प्रभावित करेगी।

sidharth malhotra dance on kala chashma with sadhguru video viral bud | सिद्धार्थ  मल्होत्रा ने सद्गुरु संग पीया नारियल पानी, 'काला चश्मा' पर किया डांस, वायरल  हुआ वीडियो

सिद्धार्थ के ऐसा
कहने पर सद्गुरु ने कहा कि सद्गुरु
ने कहा कि हर निर्देशक
, निर्माता और अभिनेता के लिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो एक साल में 200 या 500 करोड़ फिल्में बनाते हैं या नही। इसके साथ
ही उन्होंने कहा कि अगर आप कुछ अच्छा बनाने की कोशिश कर रहे है तो इसमें ज्यादा
समय लग सकता है, लेकिन इसके लिए आपको लंबे समय तक याद भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।