पोर्न वीडियोज़ मामले में राज कुंद्रा के साथ क्राइम ब्रांच ने शिल्पा शेट्टी से भी की पूछताछ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पोर्न वीडियोज़ मामले में राज कुंद्रा के साथ क्राइम ब्रांच ने शिल्पा शेट्टी से भी की पूछताछ

बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्न वीडियोज़ बनाने और इसका कारोबार करने के मामले में बुरी तरफ फंसे हुए है।

बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्न वीडियोज़ बनाने और इसका कारोबार करने के मामले में बुरी तरफ फंसे हुए है। जहां कल उनकी कोर्ट में एक और बार पेशी हुई और उन्हें 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया, वही दूसरी तरफ उनकी पत्नी यानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की गई। शुक्रवार को जैसे ही कोर्ट ने राज कुंद्रा को पुलिस हिरासत में भेजा वैसे ही क्राइम ब्रांच उन्हें अपने साथ उनके ही घर ले गई जहां पर शिल्पा शेट्टी भी मौजूद थीं। 
1627108593 shilpa shetty
इस पूछताछ के दौरान शिल्पा शेट्टी से तमाम सवाल पूछे गए। बताया जा रहा है कि अधितकर सवालों का जवाब शिल्पा ने ना में दिया। ऐसे में आपको बताते है क्राइम ब्रांच ने शिल्पा से क्या- क्या सवाल पूछे। इन सवालो की लिस्ट में 10 सवाल शामिल है। क्राइब ब्रांच ने शिल्पा शेट्टी से ये सवाल पूछे:
1627108641 shilpa shetty 6
1. आप वियान कम्पनी से साल 2020 में क्यूं निकली जबकि आपके अच्छे खासे शेयर्स उसमें थे?
2. क्या आपको वियान और कैमरिन के बीच के पैसों के व्यवहार की जानकारी है?
3. पॉर्न वीडियो को लंदन भेजने या अपलोड करने में कई बार वियान के दफ़्तर का इस्तेमाल किया है क्या आपको इसकी जानकारी है?
4. क्या आपको हॉटशॉट के बारे में पता है कौन चलता है उसे?
5. हॉटशॉट के वीडियो कंटेंट के बारे में आप क्या कुछ जानती हैं?
6. क्या कभी आप हॉटशॉट के कामकाज में शामिल हुई हैं?
7. क्या कभी प्रदीप बक्शी यानी राज कुंद्रा के जीजा से हॉटशॉट को लेकर बातचीत हुई है?
8. पुलिस ने गिरफ़्तार आरोपियों के मोबाइल से मिले कुछ चैट और मैसेज शिल्पा को दिखाए उसके बारे में पूछा। 
9. क्या आपको राज कुंद्रा के सारे कामकाज की जानकारी है कि वो कौन- कौन सा काम करते हैं उनके बिज़नेस क्या- क्या हैं?
10. राज कुंद्रा के पैसों के व्यवहार के बारे में क्या कुछ पता है?
1627108661 123398826 1146134059116659 3907171210155979640 n
इसके साथ ही आपको बता दें कि घर में तलाशी के दौरान क्राइम ब्रांच ने कुछ इलेक्ट्रोनिक चीज़ें जप्त की हैं इसके बाद प्रोपर्टी सेल के दो अधिकारियों ने शिल्पा से 20 से 25 सवाल पूछे. सूत्रों ने बताया की क्राइम ब्रांच को ऐसी जानकारी मिली थी की शिल्पा को हॉटशॉट के बारे में पता है। 
1627108836 freepressjournal import 2018 06 raj kundra bitcoin scam mumbai
पुलिस ने पूछा कि क्या आपको राज कुंद्रा के पॉर्न रैकेट के बारे में पता था? इस रैकेट से मिले पैसे वियान इंडस्ट्री में जाते थे जिसने वो खुद 2020 तक डिटेक्टर रह चुकी है? इस पर शिल्पा ने कहा की जो भी वीडियो हॉटशॉट पर है वो पोर्न नहीं है बल्कि एरोटीक हैं। आपको बता दे, राज कुंद्रा की तरह ही शिल्पा ने भी पुलिस को कहा की उनका उन वीडियो बनाने में कोई हाथ नहीं है जिन वीडियो को क्राइम ब्रांच पोर्नोग्राफ बता रही है। 
1627108899 raj kundra shilpa shetty
वही, राज कुंद्रा ने कहा की सारी चीज़ें उसके जीजा प्रदीप बक्शी लंदन से चलता था वो सिर्फ़ व्हट्सएप पर बात करते थे। हालांकि पुलिस का कहना है कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ कई सबूत है जिसने ये बात साफ़ होती है कि वो सब जानता था और हर चीज़ से डील करता था और उसका जीजा जो की लंदन की कंपनी का मालिक है वो नाम का ही है। मुंबई पुलिस ने बताया की उन्हें कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है जिसके आधार पर शिल्पा का डायरेक्ट लिंक इस मामले में जोड़ा जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।