सलमान खान को डबल झटका - इंशाअल्लाह के बाद अब ये फिल्म भी लटकी, ईद पर नहीं होगी रिलीज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान को डबल झटका – इंशाअल्लाह के बाद अब ये फिल्म भी लटकी, ईद पर नहीं होगी रिलीज़

हाल ही में सलमान खान की फिल्म इंशाअल्लाह के ठन्डे बस्ते में जाने जैसे कई बातें सामने आयी

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त है और जमकर मेहनत कर रहे है। हाल ही में सलमान खान की फिल्म इंशाअल्लाह के ठन्डे बस्ते में जाने जैसे कई बातें सामने आयी जिससे फैन हैरान रह गए और अब एक और फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है ।
1567408931 69548990 175615036814532 4818286727377815129 n
जी हां अब खबर आ रही है सलमान खान की आगामी फिल्म ‘किक 2’ साल 2020 में ईद पर रिलीज नहीं होगी, जिसे लेकर उनके प्रशंसकों में काफी निराशा है। 
1567408939 2
मुंबई में शनिवार को प्रेस से मुखातिब होने के दौरान फिल्म निर्देशक-निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने सलमान की ‘किक 2’ अगले साल ईद के सप्ताहांत पर रिलीज होने की अटकलों पर विराम लगाया। 
1567408945 3
कार्यक्रम में ‘किक 2’ की हालिया स्थिति पर बात करते हुए नाडियाडवाला ने कहा, ‘मैंने अभी इसे बस लिखना शुरू किया है। यह ईद पर नहीं आएगी।’  बिना नाम लिए उन्होंने आगे बताया, ‘मैं उनके पास गया था और उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम कितने तैयार हो (फिल्म शुरू करने के लिए)।’
1567408952 4
नाडियाडवाला ने आगे कहा, ‘ मैंने कहा कि मैंने अभी एक ड्राफ्ट (स्क्रिप्ट का) ही लिखा है और ड्राफ्ट को फिर से लिखने के लिए कम से कम तीन से छह महीने की आवश्यकता है। इसलिए मैं ईद तक ही स्क्रिप्ट तैयार कर पाउंगा।’ 
1567408958 6
उन्होंने आगे बताया कि ‘किक 2′ शायद ईद, 2020 पर रिलीज नहीं हो पाएगी, क्योंकि तब तक केवल फिल्म की स्क्रिप्ट ही तैयार होगी।’ ऐसी अटकलें थीं कि ‘किक 2’ साल 2020 में ईद पर ‘इंशाल्लाह’ के बाद रिलीज होगी। 
1567408963 22

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।