साई मांजरेकर से पहले सलमान खान इन 6 अभिनेत्रियों को कर चुके है लांच, कुछ है हिट तो कुछ सुपर फ्लॉप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साई मांजरेकर से पहले सलमान खान इन 6 अभिनेत्रियों को कर चुके है लांच, कुछ है हिट तो कुछ सुपर फ्लॉप

इन दिनों सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 के प्रमोशन में व्यस्त है और इस फिल्म

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इंडस्ट्री के रॉबिनहुड माने जाते है और इन्होने ना सिर्फ कई सारी ब्लॉक बस्टर फ़िल्में दी है बल्कि कई नए चेहरों को  भी लांच किया है।  इन दिनों सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 के प्रमोशन में व्यस्त है और इस फिल्म से वो साई  में लांच कर रहे है। इससे पहले भी सलमान कई अभिनेत्रियों के मेंटर बनकर उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करा चुके है। आईये नजर डालते है इस लिस्ट पर :
1. साई मांजरेकर : 

1571907913 100
साई मांजरेकर फिल्म दबंग 3 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है और इस फिल्म में वो सलमान खान के यंग किरदार से रोमांस करती नजर आएंगी। 
2. अथिया शेट्टी : 

1571907920 101
सलमान खान ने अपने होम प्रोडक्शन में सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को भी लांच किया था। साल 2015 में सलमान ने फिल्म हीरो से अथिया शेट्टी और सूरज पंचोली को बॉलीवुड डेब्यू कराया था। 
3. सोनाक्षी सिन्हा : 

1571907928 102
साल 2010 में फिल्म दबंग से सोनाक्षी ने बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया था और वो इस सीरीज में लगातार लीड एक्ट्रेस बनी हुई है।
4. डेज़ी शाह :  
1571907937 103
साल 2014 में सलमान खान फिल्म ‘जय हो’ में नए चेहरे डेज़ी शाह को बॉलीवुड में लाये थे। 
5. ज़रीन खान : 
1571907945 104
ज़रीन खान को 2010 में सलमान खान द्वारा अनिल शर्मा की फिल्म ‘वीर’ में लॉन्च किया गया था। इस फिल्म में सलमान खान, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ और सोहेल खान भी थे।
6. भूमिका चावला : 

1571907954 107
भूमिका साउथ इंडियन सिनेमा में पहले से एक्टिव थी पर उन्होंने बॉलीवुड में सलमान खान के साथ फिल्म तेरे नाम से डेब्यू किया और स्टार बन गयी। 
7.  स्नेहा उल्लाल : 

1571907961 105
स्नेहा उल्लाल ने अपनी पहली फिल्म से पहले भी ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल के तौर पर काफी सुर्खियां बटोरी थी और सलमान खान ने इन्हे फिल्म लकी से बॉलीवुड में लांच किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।