Shah Rukh Khan की इस मच अवेटेड फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं पुष्पा फेम Allu Arjun! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shah Rukh Khan की इस मच अवेटेड फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं पुष्पा फेम Allu Arjun!

पठान के बाद शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगे। वहीं कहा जा रहा है कि

बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमबैक फिल्म पठान से धमाल मचाने के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म जवान की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार बना रहे हैं। शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में साउथ अदाकारा नयनतारा लीड रोल निभाएंगी। पठान के बाद किंग खान की फिल्म जवान की चर्चा जोरों पर है। वहीं अब फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
1676287020 20210703 095612 01
शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर जवान में साउथ एक्टर विजय सेतूपति अहम रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि विजय सेतूपति के अलावा फिल्म में साउथ सुपरस्टार की एंट्री होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर एटली कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म जवान के लिए पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन को खास रोल के लिए अप्रोच किया है।
1676287038 285711257 5400824873314007 6935041623627825480 n
कहा जा रहा है कि किंग खान की फिल्म जवान में अल्लू अर्जुन कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है कि तो जवान से अल्लू अर्जुन अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। क्योंकि इससे पहले कभी अल्लू अर्जुन ने किसी बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया है। हालांकि अभी तक एक्टर मेकर्स के ऑफर पर हामी नहीं भरी है।
1676287058 article 202211917234162621000
मगर काफी उमीदें जताई जा रही हैं कि वो इस ऑफर के लिए राजी हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि जिस रोल के लिए पुष्पा एक्टर को अप्रोच किया जा रहा है वो फिल्म के हिसाब के मुताबिक काफी अहम है। अल्लू अर्जुन को एटली कहानी भी सुना चुके हैं मगर अभी तक एक्टर ने उनके ऑफर पर कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया है।
1676287125 shah rukh khan vijay atlee 1663898824834 1663898832776 1663898832776
वैसे अल्लू अर्जुन से पहले ऐसी खबरें थी कि जवान में सुपरस्टार थलापति विजय कैमियो करते नजर आएंगे। मगर अभी तक थलापति विजय के कैमियो को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वैसे जवान को लेकर पठान के सुपरहिट होने के बाद से काफी बज बना हुआ है। फिल्म से किंग खान का फर्स्ट लुक भी आउट हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।