Pushpa फेम Allu Arjun लेटेस्ट फोटो में सिगार पकड़े आए नजर, वायरल तस्वीर देख फैंस करने लगे ये सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pushpa फेम Allu Arjun लेटेस्ट फोटो में सिगार पकड़े आए नजर, वायरल तस्वीर देख फैंस करने लगे ये सवाल

अल्लू अर्जुन इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने

साउथ अभिनेता अल्लू
अर्जुन की लोकप्रियता में फिल्म पुष्पा द राइज के बाद काफी उछाल देखने को मिला है।
वैसे तो एक्टर पहले से ही साउथ इडस्ट्री में काफी मशहूर थे लेकिन पुष्पा के बाद तो
मानों उनकी किस्मत के सितारे ही बदल गए है। इस समय हर कोई अभिनेता को फिल्म पुष्पा
के सीक्वल में देखने को बैचेन है। इसी बीच अभिनेता का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर
वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद पुष्पा 2 को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट काफी हाई
हो गई है।

1659166129 295111115 177046068115421 302715816437089165 n

अल्लू अर्जुन स्टाइलिश स्टार
का खिताब काफी पहले हासिल कर चुके हैं और
उन्हें रीजनल सिनेमा में एक ट्रेंडसेटर माना जाता है। एक्टिंग के अलावा अभिनेता के
स्वैग और डांस मूव्स के भी लोग बेहद दिवाने हैं। पुष्पा के बाद तो एक्टर की हर
फोटो और वीडियो इंटरनेट पर पर काफी तेजी से वायरल होते है जिन पर फैंस अपना खूब
प्यार भी बरसाते है और इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है।

1659166151 271452581 2138611269622122 4724598658980669900 n

अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। यह फोटो इस समय सोशल
मीडिया पर आग की तरह फैल रही है जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे है। इस तस्वीर में
अल्लू सिगार फूंकते नजर आ रहे हैं। उनके लुक की बात करें तो फोटो में अभिनेता
चश्मा लगाए लेदर की जैकेट और कलरफुल शर्ट पहने दिख रहे हैं। फोटो में अल्लू अर्जुन
बिल्कुल डिफरेंट लुक में दिख रहे हैं, हालांकि वह काफी स्टाइलिश भी नजर आ रहे है।

इस फोटो को शेयर करते हुए अल्लू अर्जुन ने लिखा, ‘सावधान: सिगार धूम्रपान
स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है।
इस पोस्ट ने तो मानों
फैंस को पूरी तरह क्रेजी बना दिया है, कुछ ही समय में फोटो पर अब तक 2 मिलियन से
ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही अभिनेता के चाहने वाले फोटो पर जमकर अपने
रिएक्शन भी दे रहे है।

1659166162 screenshot 1

1659166198 screenshot 7

1659166219 screenshot 8

1659166168 screenshot 2

1659166175 screenshot 12

1659166180 screenshot 11

1659166186 screenshot 10

इस फोटो पर कॉमेंट करते हुए कुछ फैंस इसे पुष्पाः द रूलका लुक बता रहे हैं साथ ही कई यूजर्स का कहना है कि वह एकदम अभिनेता विक्रम
जैसे लग रहे हैं। एक प्रशंसक फैन ने लिखा- “फायर है पुष्पा 2 का नया लुक बहुत
अच्छा है”। इसी तरह दूसरे यूजर ने लिखा- बिल्कुल विक्रम सर की तरह। अन्य कई
फैंस भी पुष्पा पार्ट 2
, स्टाइलिश आइकॉनिक, जैसे कमेंट करते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।