उरी डायरेक्टर Aditya Dhar के ड्रीम प्रोजेक्ट में हुई Allu Arjun की एंट्री? बॉलीवुड में करेंगे शानदार डेब्यू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उरी डायरेक्टर Aditya Dhar के ड्रीम प्रोजेक्ट में हुई Allu Arjun की एंट्री? बॉलीवुड में करेंगे शानदार डेब्यू

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। उरी फेम डायरेक्टर आदित्य धर के ड्रीम

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर आदित्य धर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आदित्य के निर्देशन में बनी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने हर किसी दिल जीता था। वहीं, पिछले 5 साल से आदित्य अपने ड्रीम प्रोजेक्ट द इम्मोर्टल अश्वत्थामा पर काम कर रहे हैं।  इस बिग बजट फिल्म का ऐलान तो काफी पहले हो गया था मगर कोविड की वजह से इसे काफी उतार-चढ़ाव देखना पड़ा। 
1683954485 74711738 191692905324591 7207151537412989317 n
फिल्म के हाई बजट होने की वजह से इसकी शूटिंग रोक दी गई थीं। द इम्मोर्टल अश्वत्थामा को दो पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा। आदित्य के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए पहले एक्टर विक्की कौशल को कास्ट किया गया था मगर फिर बात नहीं बनी और विक्की इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए थे। वहीं, अब खबर है कि आदित्य धर के इस प्रोजेक्ट से साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं।
1683954493 312104041 681596546909543 2108739343258708777 n
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य धर अपनी अगली फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा  में पुष्पा द राइज फेम अल्लू अर्जुन को कास्ट करना चाहते हैं। अश्वत्थामा के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन को अप्रोच किया है और उन्होंने इस प्रोजेक्ट में अपनी दिलचस्पी भी दिखाई है। इस खबर से हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ इंडस्ट्री में खलबली मची हुई है क्योंकि पुष्पा द राइज के बाद अल्लू अर्जुन पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं।
1683954501 136733310 314237099958679 909718403242688513 n
फैंस अपने फेवरेट पुष्पाराज यानि अल्लू अर्जुन को बॉलीवुड फिल्म में देखने के लिए काफी एक्साइडेट हैं। द इम्मोर्टल अश्वत्थामा बिग बजट प्रोजेक्ट है और इसे लेकर दर्शकों के बीच अभी से काफी बज बना हुआ है। मेकर्स और अल्लू अर्जुन के बीच काफी मुद्दों पर बात हो चुकी है, मगर अभी तक अल्लू अर्जुन की तरफ से इन खबर को कंन्फर्म नहीं किया गया है।
1683954591 ws
 स्टोरी लाइन की बात करें तो इस फिल्म को महाभारत के रिफ्रेंस से बनाया जाएगा। फिल्म में अश्वत्थामा को एक सुपरहीरो की तरह दिखाया जाएगा जिसके पास ऐसी अद्भूत शक्तियां होगी। वो कभी भी मर नहीं सकता है। फिल्म की एक्ट्रेस की बात करें तो विक्की कौशल के साथ सारा अली खान को कास्ट किया गया था। सारा के बाद रश्मिका मंदाना का नाम भी सामने आ चुका है लेकिन फिलहाल इस प्रोजेक्ट के लिए किसी एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं हुआ है।
1683954616 339705396 546123040760627 611087764258105985 n
अल्लू अर्जुन के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल वो अपनी फिल्म पुष्पा द रुल की शूटिंग पुरी कर रह हैं। इस फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है जिसने पुष्पा सीक्वल को लेकर फैंस की उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा वो डायरेक्टर संदीप वांगा और भूषण कुमार की अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।