कार्तिक आर्यन को अल्लू अर्जुन का स्टाइल कॉपी करता देख भड़के लोग, बोले- 'कोई बराबरी नहीं...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार्तिक आर्यन को अल्लू अर्जुन का स्टाइल कॉपी करता देख भड़के लोग, बोले- ‘कोई बराबरी नहीं…’

कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं ऐसे में एक्टर ने अपने बर्थडे पर फैंस

बॉलीवुड एक्टर
कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस काफी
बेताब रहते है। कार्तिक इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फ्रेडी की रिलीज को लेकर
चर्चा में है। कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं ऐसे में
एक्टर ने अपने बर्थडे पर फैंस को गिफ्ट के तौर पर अपनी मच-अवेटेड फिल्म शहजादा की
एक झलक शेयर की है। हालांकि कार्तिक का ये गिफ्ट लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया
है।

Kartik Aaryan's fan offers Rs 20 crore to marry her, his reply is winning  the internet | Entertainment News,The Indian Express

कार्तिक आर्यन ने
अपने इंस्टग्राम पर अपनी फिल्म शहजादा का टीजर शेयर किया है। इस टीजर में वह अपनी
रोमांटिक हीरो की इमेज को एक्शन हीरो में बदलते दिख रहे है। टीजर में कार्तिक
आर्यन जबरदस्त एक्शन सीन्स करते नजर आ रहे हैं। टीजर की शुरुआत
में ही कार्तिक घोड़े की सवारी करते दिख रहे हैं।

कार्तिक के एक्शन सीन के साथ ही कृति सेनन का ग्लैमरस अदांज भी
टीजर में देखने को मिला है।  शहजादा को लेकर कार्तिक के फैंस जितने एक्साइटेड थे
वहीं टीजर के सामने आने के बाद उनकी दर्शक काफी निराश हो गए है। इस पूरे टीजर को देखने के बाद लोगों का कहना है कि कार्तिक बिल्कुल किसी साउथ एक्टर की तरह स्टाइल में एंट्री लेते और गुंडो की पिटाई कर रहे हैं।

1669110607 whatsapp image 2022 11 22 at 15.18.43

1669110618 whatsapp image 2022 11 22 at 15.18.53

1669110626 whatsapp image 2022 11 22 at 15.19.40

1669110633 whatsapp image 2022 11 22 at 15.19.41

1669110640 whatsapp image 2022 11 22 at 15.19.09

शहजादा का टीजर
लोगों को बिल्कुल भी इंप्रेस नहीं कर पाया है और वो कॉमेंट कर अपनी गुस्सा भी निकाल
रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा,
“इस बार गलत स्क्रिप्ट चुन ली है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “अल्लू
अर्जुन से अपनी तुलना कैसे कर सकते हो
?” एक अन्य यूजर ने लिखा,
इस बार ओवर एक्टिंग कर दी
है।”

Ala Vaikunthapurramuloo songs touch 'One Billion' marks

शहजादा में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी बार बिग स्क्रीन पर साथ नजर
आने वाली है। इस जोड़ी को फैंस ने फिल्म लुका-छुप्पी में काफी पसंद किया था। बता
दें कि शहजादा साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की तेलुगू ब्लॉकबस्टर
अला वैकुंठपुरमलोकी आधिकारिक हिंदी रीमेक है। अला वैकुंठपुरमलो
में अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। शहजादा अगले साल
10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।