करण देओल की संगीत सेरेमनी में साथ दिखे तीनो देओल ब्रदर्स, कैमरे के सामने भाइयों ने दिए पोज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करण देओल की संगीत सेरेमनी में साथ दिखे तीनो देओल ब्रदर्स, कैमरे के सामने भाइयों ने दिए पोज

जल्द ही सनी देओल के एकलौते बेटे करण देओल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं जिसके चलते

बॉबी देओल के एकलौते बेटे करण देओल जल्द ही अब घोड़ी चढ़ने के लिए तैयार हैं। 18 जून को वह अपनी गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जिसके लिए बीती रात 12 जून को उनकी संगीत सेरेमनी भी रखी गयी थी, इस दौरान सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल की खास बॉन्डिंग दिखाई दी।
1686649106 shah rukh khan asksrk 1675495200645 1675495200817 1675495200817
सनी देओल के बेटे करण देओल ने बिमल रॉय की पोती दृशा आचार्य से सगाई कर ली थी जिसकी खबर खुद एक्टर ने अपनी एक इंस्टा पोस्ट के ज़रिये दी थी। और अब जल्द ही दोनों अपने रिश्ते को नाम देते हुए शादी करने जा रहे हैं। बीती रात से दोनों की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं और धर्मेंद्र का घर फूलों और लाइटों से सज गया है। 

12 जून को करण देओल और दृशा आचार्य की संगीत सेरेमनी थी और इस दौरान देओल भाई की तिगड़ी एक साथ नजर आई। तीनो ही इस दौरान एक दूसरे संग काफी खुश नज़र आये। सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल ने कैमरे के सामने जमकर पोज भी दिए। 
1686649205 karandeol 1686629169
जहा एका ओर दूल्हे के पिता सनी देओल इस दौरान नैवी ब्लू शर्ट और ब्लू जीन्स पहने दिखाई दिए। तो वहीं दूल्हे के चाचू बॉबी देओल फुल फॉर्मल लुक में देखे गए। उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहनी हुई थी। इसके अलावा अभय देओल ब्लैक टीशर्ट पर कैमोफ्लाज वेस्ट कोट और ब्लैक जीन्स में दिखाई दिए। 

तीनों भाइयों की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वे पैपराजी का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि करण देओल 18 जून को मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में दृशा आचार्य के साथ सात फेरे लेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।