कपिल शर्मा और अक्षय कुमार के बीच हुआ ऑल इज वेल, कॉमेडियन ने रूमर्स पर दी सफाई! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल शर्मा और अक्षय कुमार के बीच हुआ ऑल इज वेल, कॉमेडियन ने रूमर्स पर दी सफाई!

अक्षय कुमार किसी वजह से कपिल से नाराज़ है, इसी वजह से वो अपनी फिल्म का प्रमोशन कपिल

इस वक़्त हर तरफ अक्षय कुमार और कपिल शर्मा के बीच चल रही अनबन के ही चर्चे हो रहे है। हाल ही में खबरे सामने आई इन दोनों के कुछ कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। अक्षय कुमार किसी वजह से कपिल से नाराज़ है इसी वजह से वो अपनी फिल्म का प्रमोशन कपिल शर्मा के शो पर नहीं करेंगे। वही जब खबरो ने ज़्यादा तूल पकड़ा तो इन खबरों पर अब कपिल शर्मा का रिएक्शन सामने आया है। कपिल ने इस मामले पर अपनी बात रखी है। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच अब मैटर ठीक है। 
1644312920 989022 akshay kumar 1
कपिल ने ट्वीट किया, ‘दोस्तों, मीडिया में मुझसे और अक्षय कुमार से रिलेटेड खबरें आ रही थीं। मैंने अभी अक्षय पाजी से बात की और सब सुलझा लिया है। वो बस मिस कम्यूनिकेशन था बाकी सब बढ़िया है। जल्द हम बच्चन पांडे का एपिसोड शूट करने के लिए मिलने वाले है। वह मेरे बड़े भाई हैं और मुझसे कभी परेशान नहीं हो सकते।’

अब कपिल के इस स्टेटमेंट से फैंस भी खुश होंगे क्योंकि जब भी अक्षय कुमार, कपिल शर्मा शो में आते है तो मस्ती डबल हो जाती है। वैसे देखना ये भी होगा कि क्या अक्षय और कपिल इस बारे में एपिसोड में बात करेंगे या नहीं। दरअसल, अक्षय कुमार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो में आए थे। उस दौरान कपिल ने अक्षय से कहा था कि आप एक फेमस पर्सनैलिटी से ये सवाल किया था कि क्या उन्हें आम पसंद हैं। कपिल उस वक्त पीएम नरेंद्री मोदी के साथ अक्षय के इंटरव्यू के बारे में बात करते हैं। 

1644312942 kapil 1642020140
हालांकि अक्षय उसी वक्त कपिल को चैलेंज करते हैं और कहते हैं कि तू उन फेमस पर्सनैलिटी का नाम बता। तब कपिल इस टॉपिक को ही बदल देते हैं। हालांकि इस एपिसोड की शूटिंग के बाद अक्षय ने चैनल से इस पोर्शन को डिलीट करने को कहा था। तब चैनल ने अक्षय की बात तो मान ली थी, लेकिन वो सीन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। अब वीडियो वायरल होने के बाद अक्षय, कपिल और उनके शो को लेकर नाराज हो गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।